CM बोले- इस साल एक लाख से ज्यादा नौकरियां देंगे, इंदौर में इलाज के नाम पर आदिवासियों का धर्मांतरण | CM said – This year more than one lakh jobs will be given, conversion of tribals in the name of treatment in Indore

- Hindi News
- Local
- Mp
- CM Said – This Year More Than One Lakh Jobs Will Be Given, Conversion Of Tribals In The Name Of Treatment In Indore
मध्यप्रदेश20 मिनट पहले
मध्यप्रदेश में आज दिनभर कौन-कौन सी बड़ी खबरें रहीं, जो आपके लिए जानना जरूरी हैं। इन्हीं में से हम आपके लिए प्रदेशभर से चुनिंदा 5 बड़ी खबरें लेकर आए हैं।
जबलपुर में CM बोले- इस साल 1 लाख से ज्यादा नौकरियां देंगे
मध्यप्रदेश सरकार इस साल एक लाख लोगों को नौकरी देगी। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस पर की। सीएम ने जबलपुर में राष्ट्र ध्वज फहराया। राज्य स्तरीय समारोह भोपाल में हुआ। यहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने ध्वजारोहण किया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रीवा जिले में ध्वजारोहण किया। प्रदेश के 29 जिला मुख्यालयों पर मंत्री और 20 जिलों में कलेक्टर ने तिरंगा फहराया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झंडा फहराया।
गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। तड़के 4 बजे होने वाली भस्म आरती में भगवान के मस्तक पर तिरंगे से श्रृंगार किया गया। नंदी ने भी तीन रंगों के वस्त्र धारण किए। भगवान महाकाल का जल से अभिषेक कर दूध, दही, घी, शक्कर, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज ने जबलपुर में कहा, आज हम सभी भारतवासियों को यह दिन उन अमर शहीद बलिदानियों के सर्वस्व न्यौछावर करने से मिला, जिन्होंने मां भारती की स्वतंत्रता के लिए जीवन बलिदान कर दिया। हम सभी अमर शहीदों को नमन करते हैं। नर्मदा परिक्रमा पथ और नर्मदा कॉरिडोर का तीन चरणों में विकास किया जाएगा, जो अद्भुत होगा। सरकार इस साल एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देगी।
वादा करता हूं कि मध्यप्रदेश सबसे बेहतरीन सड़कों का राज्य बनेगा। मध्यप्रदेश की विकास दर 19.76 प्रतिशत है। प्रचलित दरों पर हिंदुस्तान में सबसे तेज विकास की दर हमारे प्रदेश की है। देश की अर्थव्यवस्था में कभी प्रदेश का योगदान 3.6 प्रतिशत होता था, जो बढ़कर 4.6 फीसदी हो गया है। इंदौर में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में 15.42 लाख करोड़ रुपए की निवेश की घोषणा हुई है। संस्कारधानी जबलपुर में यह बताते हुए मुझे प्रसन्नता है कि एक औद्योगिक क्षेत्र जबलपुर में भी बसाया जाएगा। एक ग्लोबल स्किल पार्क राजधानी भोपाल में बन रहा है। दूसरा स्किल पार्क संस्कारधानी जबलपुर में बनाया जाएगा।
इंदौर में इलाज के नाम पर आदिवासियों का धर्मांतरण

इंदौर के पास शिप्रा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां आदिवासी समाज के एक व्यक्ति के इलाज के बहाने पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करा दिया गया। मामले की जानकारी जब हिंदूवादी संगठन के लोगों को लगी तो उन्होंने धर्मांतरण को लेकर तीन महिलाओं समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मामला सांवेर और शिप्रा के बीच आने वाले ग्राम हतुनिया फाटा का है। यहां मान सिंह पुत्र मुनसिंह बिलवाल की शिकायत पर धर्म परिवर्तन के मामले में पास्टर रेसिंग, उसकी पत्नी उर्मिला, बेटे खेमराज, दोस्त हाकिम, उसकी पत्नी मंगली, मान सिंह और उसकी पत्नी कालीबाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मान सिंह ने बताया कि दो साल पहले की बात है। उसकी तबीयत खराब हो गई थी। काफी इलाज कराया। लेकिन फर्क नही पड़ा। इस दौरान किसी ने उसे बताया कि ग्राम झाबुआ के छापरी में एक चर्च है। यहां उसका उपचार अच्छे से हो जाएगा। वह अपने परिवार के साथ यहां पहुंचा। जहां चर्च में पास्टर रेसिंग मिले। उन्होंने यहां ईसाई धर्म के भगवान का नाम लेने की बात करते हुए पानी पिलाया। कुछ दवाएं दी इस दौरान वो ठीक होने लगा। करीब एक साल पहले पास्टर रेसिंग अपने बेटे और पत्नी को लेकर उनसे मिलने आए।
यहां पास्टर रेसिंग ने बातचीत के दौरान कहा कि तुम्हारे भगवान कम शक्तिशाली हैं। तुम्हें ईसाई धर्म के भगवान ने ठीक किया है। घर से हिंदू देवी-देवताओं को बाहर निकलवा दिया। इस दौरान कुछ रुपए और धार्मिक पुस्तकें पढ़ने के लिए दी। पास्टर रेसिंग ने कहा कि वह ईसाई धर्म अपना ले। इससे बच्चों को अच्छी एजुकेशन, हेल्थ सहित कई सुविधाएं फ्री में मिल जाएंगी। इसके बाद वह लगातार उसकी आर्थिक मदद करने लगे और चर्च आने के लिए कहने लगे।
सोमवार को पास्टर रेसिंग, उसकी पत्नी, बेटा और अन्य लोग बोलेरो गाड़ी से उनके घर आए। यहां बातचीत के दौरान ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहने लगे। उन्होंने एक धार्मिक पुस्तक ली और उसमें से कुछ मंत्र पढ़ते हुए पानी के छींटे शरीर पर डाले। इसके बाद कहा कि अब तुम परिवार सहित ईसाई बन गए हो। वह इन सब बातों के लिए राजी नहीं हुआ तो उसे समझाने लगे। उसने पूरी बात परिचित लखन को बताई। जिसके बाद उन्होंने मामले में हिंदूवादियों को जानकारी दी। इस पर परिवार को थाने लेकर आए और केस दर्ज कराया। फिलहाल मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।
इंदौर में छत्रीपुरा में धार्मिक नारेबाजी करने वाले चार गिरफ्तार

शाहरुख खान की मूवी पठान के विरोध के बाद इंदौर में धर्म विशेष के खिलाफ बुधवार को जमकर नारेबाजी हुई। इसके बाद उपजे सांप्रदायिक विवाद में छत्रीपुरा पुलिस ने चार युवकों की पहचान कर उन्हें गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। वहीं बड़वाली चौकी पर भीड़ इकट्ठा कर नारेबाजी करने वालों के खिलाफ सदर बाजार पुलिस ने केस दर्ज किया है। इधर चंदन नगर में भी एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता से फिल्म के दौरान नारेबाजी करने पर मुस्लिम युवकों ने मारपीट की। जिसमें पुलिस ने एक मुस्लिम युवक और उसके साथियों को आरोपी बनाया है।
छत्रीपुरा पुलिस ने मुफ्ती सैयद साबिर की शिकायत पर धार्मिक नारेबाजी करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र से भी मुस्लिम समुदाय के लोग मिलने पहुंचे थे। इस मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने रात में चार लोगों की पहचान करते हुए सन्नी पुत्र विनोद मेवाडे़, भारत पुत्र किशन सौदे, राकेश पुत्र कन्हैयालाल ओटकर और विकास ओटकर को हिरासत में ले लिया है। सभी पर अन्य और धाराओं मे भी कार्रवाई की जा रही है।
कस्तूर सिनेमा के बाहर हुई नारेबाजी में वर्ग विशेष के लोगों ने चंदन नगर थाने का घेराव किया था। यह बात सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बड़वाली चौकी, छत्रीपुरा, खजराना और शहर के अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में भी भीड़ सड़क पर उतर कर नारेबाजी करने लगी थी। बड़वाली चौकी पर युवकों ने धर्म को लेकर जमकर नारे लगाए। यहां सदर बाजार थाने के स्टाफ ने उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद दहशत के चलते दुकानदारों ने दुकानें बंद कर ली थी। रात में सिपाही की शिकायत पर मुस्लिम समाज के कुछ लोगों पर इकट्ठा होकर दूसरे समुदाय के प्रति शत्रुता,घृणा,वैमनस्य की भावना फैलाने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
भोपाल-इंदौर में हुई बारिश, आज भी 32 जिलों में पानी गिरेगा

मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में बारिश का दौर आज भी जारी है। भोपाल में रातभर बारिश होती रही। आज सुबह भी बादल हैं और बूंदाबांदी हो रही है। भोपाल शहर में पिछले 24 घंटे में 1.22 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 32 जिलों में आज भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। ग्वालियर-चंबल के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
24 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। इस कारण प्रदेशभर के ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्की, तो कहीं तेज बारिश हो रही है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश में हल्की बारिश का दौर 28 जनवरी के बाद भी जारी रह सकता है।
इस माह का तीसरा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 28 जनवरी को आ रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी होगी। 29 जनवरी को यह चरम पर रहेगी। 31 जनवरी से फिर मैदानी इलाकों में पारा घटेगा और सर्दी बढ़ेगी। दरअसल, उत्तर-पश्चिमी, पूर्वी और मध्य भारत में 4-5 दिन से बादल की आवाजाही और हवा की दिशा बदलने से तापमान बढ़ रहा था। 27 और 28 को तापमान में फिर गिरावट आएगी।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के अलावा पंजाब में इंड्यूज्ड साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश होती हुई विदर्भ तक एक ट्रफलाइन गुजर रही है। यह ट्रफलाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी खींच रही है, इसलिए मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई।
ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर और भिंड में हल्की तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, रीवा और सागर संभाग के जिले भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, अनूपपुर और शहडोल में कहीं-कहीं हल्की बारिश के चांस है।
जबलपुर पुलिस का छात्र छात्राओं के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के जबलपुर की पुलिस शायद इन दिनों विद्यार्थियों से खफा है, इसलिए जब कभी भी पुलिस का स्टूडेंट से सामना होता है, तो छात्र छात्राओं को पुलिस से पिटना पड़ता है। जबलपुर में दो दिन में दो ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां सरेराह पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पीटा है। पुलिस की इस बर्बरता को लेकर विद्यार्थी आहत हैं, तो वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
23 जनवरी को रानीताल खेल स्टेडियम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए आना था, पर उससे पहले ही दो छात्र आपस में भिड़ गए। पुलिस का कहना था कि बाहर से आए एक लड़के ने स्कूली छात्र के साथ झगड़ा किया था। इस वजह से दोनों को अलग-अलग किया गया है। इस दौरान एक थाना प्रभारी स्कूल ड्रेस पहने विद्यार्थी को पीटते हुए भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में यह वीडियो सामने आया है। वहीं, छात्र की सरेआम पिटाई करने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई।
परीक्षाओं को लेकर मेडिकल विश्वविद्यालय पहुंची नर्सिंग की छात्राओं के साथ गढ़ा पुलिस द्वारा जमकर मारपीट की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया रहा है। नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राएं कई साल से परीक्षा नहीं होने को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय पहुंची थी। परिसर के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगी थी। छात्राओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय ने आपत्ति दर्ज कराई। गढ़ा पुलिस को बुलाकर छात्राओं को कैंपस के न सिर्फ बाहर कर दिया, बल्कि छात्राओं के साथ झूमा झपटी और मारपीट भी की गई।
विद्यार्थियों के साथ मारपीट करने के मामले में अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि जिस तरह से छात्रों के साथ पुलिस का बर्ताव सही नहीं है। लिहाजा, मामले को लेकर अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के समक्ष भी रखेगी। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी करेगी।
Source link