बरबसपुर में बिजली नहीं जलने से शुरू हुआ था विवाद | Controversy started due to lack of electricity in Barbaspur

डिंडौरी10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहपुरा थाना क्षेत्र के बिछिया चौकी के गांव बरबसपुर में दोस्त ने दोस्त की छाती में पेचकस से कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार रात की है।
पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि बिछिया चौकी क्षेत्र के बरबसपुर गांव में मृतक विनय उर्फ नवीन चौकसे और आरोपी बलिराम बरकड़े पड़ोसी और दोस्त थे। बलिराम बरकड़े नवीन के घर से बिजली कनेक्शन लिया हुआ था। बुधवार देर रात बिजली नहीं जली तो विवाद शुरू हो गया। एक बार परिवार वालोंं ने समझाइश देकर मामला शांत करा दिया। थोड़ी देर बाद फिर दोनों घर से बाहर निकले, और बहस करने लगे।
इस दौरान बलिराम बरकड़े ने पेचकस विनय की छाती में मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमाट्म के लिए शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरचुरी भिजवाया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

Source link