मध्यप्रदेश

दो बाघों के संघर्ष में गई जान; सरही-रेंज में मिले अवशेष | Lives lost in the struggle of two tigers; Remains found in Sarhi-Range

मंडलाएक मिनट पहले

कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघों के बीच हुए संघर्ष के बाद एक वयस्क बाघ की मौत हो गई। पार्क के वन रक्षकों को जब गश्त के दौरान दुर्गंध महसूस आई तो उन्होंने आसपास तलाश की। इसके बाद उन्हें एक वयस्क बाघ के अवशेष दिखाई दिए। इस संघर्ष में दूसरा बाघ भी गंभीर घायल हो सकता है, इसलिए पार्क प्रबंधन उस बाघ को तलाश कर रहा है।

कान्हा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि सरही रेंज के रोंदा बीट कक्ष क्रमांक 647 में एक नर बाघ की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर जाकर देखा गया तो वहां मृत बाघ का मांस नहीं बचा था, सिर्फ हड्डियां ही बची हुई थी। उसके चारों केनाइन और सारे नाखून मौके पर ही थे। मौके पर झाड़ियां टूटी हुई थीं, स्थल को देख कर ऐसा लग रहा था कि आपसी लड़ाई में इसकी मौत हुई है। उन्होंने 48 से 72 घंटों पूर्व बाघ की मौत की संभावना जताई।

लंगड़ाते दिखा बाघ

मौके पर सियार सहित अन्य जानवर मौजूद थे। जिस बाघ से लड़ाई हुई वह बाघ और इन जानवरों ने ही बाघ को खा लिया। बाघ की खाल के बचे हुए हिस्से का अवलोकन करने पर इसके 7-8 वर्षीय टी-100 की संभावना है। इस संघर्ष में दूसरा बाघ भी घायल हो सकता है, एक दो दिन पूर्व एक बाघ को लंगड़ाते हुए देखा भी गया है। अब इस घटना की जानकारी आने के बाद छानबीन की जा रही है।

कान्हा नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ.संदीप अग्रवाल ने बताया कि बाघ का ज्यादातर हिस्सा अन्य बाघ एवं मांस भक्षियों ने खा लिया था। प्रथमदृष्ट्या ये दो बाघों की लड़ाई का मामला लग रहा है। बाघ की सेम्पलिंग की गई है टोक्सिकोलॉजी एनालिसिस के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि ये 2 से 3 दिन पुराना शव रहा होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!