नगर गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल | Will be included in the city pride day program

सतना36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी बुधवार को सतना आएंगे। वे यहां सतना नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान 24 जनवरी को भोपाल से विशेष विमान से दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर खजुराहो पहुंचेंगे। वे खजुराहो से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर सतना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सतना के बीटीआई मैदान में आयोजित सतना नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम सतना गौरव दिवस के मंच से अपने कार्यों के जरिए सतना नगर का गौरव बढ़ाने वालों का सम्मान करेंगे। विकास कार्यों का शिलान्यास- लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर सतना से जबलपुर प्रस्थान करेंगे। वे रात्रि विश्राम भी जबलपुर में करेंगे।
महापौर ने दिया था निमंत्रण, तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री को सतना नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण महापौर योगेश ताम्रकार ने भोपाल में उनसे मुलाकात कर दिया था। मेयर ने सीएम से आग्रह किया था कि प्रदेश भर में गौरव दिवस की श्रृंखला उनके ही मार्गदर्शन में शुरू हुई है। सतना में इस अवसर पर उनकी उपस्थिति सतना के गौरव को और बढ़ाएगी। सीएम ने उस आग्रह को स्वीकार करते हुए सतना आने की सहमति दे दी। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां सतना में उनके संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर पिछले कई दिनों से चल रही थीं। कलेक्टर अनुराग वर्मा,एसपी आशुतोष गुप्ता,एडीएम संस्कृति जैन एवं कमिश्नर नगर निगम राजेश शाही खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
Source link