वरिष्ठ नागरिकों को न्यू ईयर का गिफ्ट, FD पर मिलेगा 8.25 फीसदी ब्याज, सुरक्षा और धमाकेदार रिटर्न एकसाथ

हाइलाइट्स
यस बैंक रेगुलर एफडी पर आम लोगों को 7 फीसदी तक रिटर्न दे रहा है.
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को रेगुलर एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
RBI की रेपो रेट में तेजी के कारण बैंक एफडी पर रिटर्न भी बढ़ रहा है.
नई दिल्ली. निवेश विकल्पों के साथ एक समस्या यह लगभग हमेशा रहती है. जहां रिटर्न अच्छा होगा वह सुरक्षा कम होगी और जहां सेफ्टी मिलेगी वहां मुनाफा घट जाएगा. हालांकि, अब RBI के रेपो रेट बढ़ाने से कई बैंक की FD इन दोनों ही मोर्चों पर निवेशकों को संतोषजनक परिणाम दे रही हैं. इसका सबसे ज्यादा फायदा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को मिल रहा है. अब एक और बैंक ने एफडी की ब्याज दरों (FD Rates) में एक बार फिर इजाफा कर दिया है. यस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है.
बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 2 टेन्योर पेश किए हैं. ये नई अवधियां 25 और 35 महीने की हैं. यस बैंक ने कहा है कि 25 महीने वाली एफडी पर आम जनता को 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिक इस एफडी में निवेश कर 8 फीसदी का रिटर्न ले सकते हैं. 35 महीने वाली एफडी पर आम लोगों को 7.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अब SBI भी जारी करेगा ई-बैंक गारंटी, लोन लेने वालों को होगा बड़ा फायदा, जानिए कैसे
अन्य स्पेशल टेन्योर एफडी रेट्स
यस बैंक इन 2 टेन्योर के अलावा भी 3 और स्पेशल टेन्योर की एफडी की पेशकश करता है. 15 महीनों की एफडी के लिए बैंक आम नागरिकों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिको कों 7.75 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज दे रहा है. इसी तरह 30 महीने की एफडी पर बैंक आम लोगों को 7.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी रिटर्न दे रहा है. बैंक 20-22 महीने की भी स्पेशल एफडी ऑफर करता है जिसमें नॉर्मल रेट 7.25 फीसदी है जबकि सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी रिटर्न मिलता है.
क्या हैं अन्य ब्याज दरें
यस की नॉर्मल टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दरें कुछ इस प्रकार हैं. 7-14 की एफडी पर 3.25 फीसदी, 15-45 दिन की एफडी पर 3.70 फीसदी, 46-90 दिन की एफडी पर 4.10 फीसदी, 91-180 दिन की एफडी पर 4.75 फीसदी और 272 से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज मिलता है. इसके बाद 1 साल से लेकर 120 महीने (10 साल) तक की एफडी पर बैंक 7 फीसदी तक ब्याज देता है. इस बीच कई अलग-अलग टेन्योर हैं लेकिन ब्याज दर सभी की एक समान है. बता दें कि हर टेन्योर की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज मिलता है. हालांकि, सबसे लंबी अवधि की एफडी 36 महीने से लेकर 120 महीने तक वाली एफडी पर ये 0.75 फीसदी अधिक हो जाता है. यानी इस एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी का ब्याज मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank FD, Business news, Business news in hindi, Earn money, Fixed deposits, Yes Bank
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 07:51 IST
Source link