Mp में दर्दनाक सड़क हादसा:दमोह-जबलपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने चाचा-भतीजे को कुचला, दो हिस्सों में बंटा शव – Tragic Road Accident In Mp Unidentified Vehicle Crushed Uncle-nephew On Damoh-jabalpur Road Body Divided

दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा भतीजे को टक्कर मार दी, हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, हादसा इतना भीषण था कि शव दो टुकड़ों में बंट गए। हादसे की सूचना के पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हादसा दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर कलेहरा में यादव ढाबे के पास हुआ। सोमवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मारी और दोनों को कुचलते हुए निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि चाचा का शव दो टुकड़ों में सड़क पर बिखरा पड़ा मिला। वहीं, बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। शव के पास सैकड़ों की संख्या में शराब की बोतले भी मिली हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बंशीपुर गांव निवासी राजकुमार लोधी अपने भतीजे सचिन लोधी के साथ बाइक से चंडी चोपड़ा के लिए जा रहा था। कलेहरा में यादव ढाबे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक को सामने से भारी-भरकम वाहन टक्कर मारते हुए ऊपर से चढ़ाते हुए निकला है। हादसे की सूचना जबेरा थाना पुलिस को मिली और मृतकों के परिजन अवधेश, कोमल सिंह को सूचना दी गई। इसके बाद उपनिरीक्षक सत्यनारायण गोस्वामी, प्रधान आरक्षक संतोष खरे घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जबेरा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां पर शवों का पीएम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जबेरा थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत हुई है। वाहन की तलाश की जा रही है। शव के पास शराब की बोतलें भी मिली हैं इसकी जांच की जा रही है।
Source link