ये हैं देश में बिकने वाली सबसे महंगी मिठाई, कीमत करीब 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम – News18 हिंदी

हालांकि इसके बावजूद इस मिठाई को खरीदने के लिए पैसे वालों की अच्छी-खासी भीड़ जुट रही है. इस मिठाई का दाम 9000 रूपये प्रति किलो है और इस मिठाई का नाम 24 कैरेट गोल्ड स्वीट्स है. ऐसा नहीं है 24 कैरेट्स मिठाई मैजिक शॉप में केवल यही मिठाई बिकती है, इसके अलावा अन्य दूसरी मिठाइयां भी हैं. जिनका भाव दूसरे दुकानों जैसा ही है, लेकिन इस दुकान को चलाने वाले कहते हैं कि इस 24 कैरेट गोल्ड स्वीट्स की बात ही कुछ और है.
अब आप कहेंगे कि ऐसा इस मिठाई में क्या है, जो यह इतनी महंगी बिक रही है. दुकान पर लोगों ने बताया कि ये मिठाई सेहत के लिए अच्छी है. ग्राहक ने उम्मीद जताई कि इस मिठाई से लोगों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें : VIDEO: न पेट्रोल की चिंता न बैटरी की, 12वी पास मैकेनिक ने बनाई पानी से चलने वाली कार
दुकान के मालिक ने बताई खासियत-
दुकान के मालिक रोहन मिठाईवाला ने बताया कि इस दुकान को हमने 1932 में सिर्फ चार आइटम के साथ शुरू किया था. लेकिन आज यहां 135 तरह की मिठाई बेची जाती है. लोग दूर-दूर से इस मिठाई को खरीदने आ रहे हैं. लोगों को जैसे ही यह पता चल रहा है कि सोना का सेवन सेहत के लिए लाभदायक होता है, वे इस मिठाई को खरीदने में अपनी रूचि दिखा रहे हैं. इस स्पेशल मिठाई को ड्राईफ्रूट और गुलकंद से तैयार किया गया गया है. चांदी की जगह सोने के बर्क का इस्तेमाल किया गया है.
देखिए कैसी होती है सोने की मिठाई,जानिए कीमत के बारे में…
ये भी पढ़ें : त्योहारों से पहले बढ़ सकते हैं चीनी के दाम, जानिए कितने रुपए तक हो सकती है महंगी?
उन्होंने बताया कि इस मिठाई में यूज होने वाली कुछ सामग्री स्पेन से इम्पोर्ट की जाती है. इसमें यूज होने वाली हर चीज प्योर होती है. इस पारंपरिक मिठाई को नये रूप और चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, मैंगो सहित 17 अलग-अलग फ्लेवर में बनाए जाने की तैयारी चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Gujarat, Indian Sweets, Viral news, Viral video
FIRST PUBLISHED : August 20, 2020, 05:52 IST
Source link