CM हेल्पलाइन में D श्रेणी में रहने वाले विभाग करें सुधार, नहीं होगी कार्यवाही: रीवा कलेक्टर | Departments living in D category in CM Helpline should improve, no action will be taken: Collector

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Departments Living In D Category In CM Helpline Should Improve, No Action Will Be Taken: Collector
रीवा35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने CM हेल्पलाइन के D श्रेणी में रहने वाले विभागों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए है। कहा है कि दिसंबर माह में सभी अधिकारियों ने अच्छा प्रयास किया। जिससे 13 हजार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण हुआ है। अब कई विभाग पुन: डी श्रेणी में चले गए हैं। ऐसे में आगामी सात दिवसों में लंबित प्रकरणों का निराकरण करें।
इस माह 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करके विभाग को डी श्रेणी से बाहर लाएं। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित की गई।
इन विभागों की स्थिति खराब
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि श्रम विभाग, शिक्षा, ट्राईबल, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, ऊर्जा विभाग लगातार कई महीनों से डी श्रेणी में बने हुए हैं। विशेष प्रयास करके आवेदन पत्रों का निराकरण करें। आगामी माह के लिए समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दु निर्धारित कर दिए गए हैं। उनमें लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें।
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी कर लें
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा के साथ मनाया जाएगा। अधिकारी सौंपे गए दायित्व के अनुसार समारोह की तैयारी करें। जिन विभागों को झांकियां निकालनी है, वे विवरण तैयार कर प्रस्तुत कर दें। गणतंत्र दिवस की संध्या पर नगर निगम के टाउन हाल में शाम 6 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल
इसमें भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एसएएफ मैदान में चल रहा निर्माण कार्य आज पूरा करके वहां साफ-सफाई करा दें। वहां 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के एजेण्डा बिन्दुओं की आज ही अद्यतन जानकारी प्रस्तुत कर दें।
नवाचारों की भी जानकारी दें
अपने विभाग के नवाचारों की भी जानकारी दें। गणतंत्र दिवस पर जिले की विकास पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी। इसमें सभी विभागों के अधिकारी अपनी उपलब्धियां उपयुक्त फोटोग्राफ के साथ शामिल कराएं। विभागीय उपलब्धियों की विधानसभावार जानकारी भी तैयार कर लें। इनकी पुस्तिका तैयार करके 5 फरवरी से आरंभ हो रही विकास यात्रा में उपयोग किया जाएगा।
विकास यात्रा की तैयारी कर लें
सभी एसडीएम और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास यात्रा का ग्रामवार, दिनांकवार कार्यक्रम तैयार कर उसमें अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। यात्रा के दौरान शिलान्यास लोकार्पण के कार्यों तथा हितग्राहियों को लाभ वितरण की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए विकासखण्ड और जिला स्तर पर दल तैनात करें।
योजनाओं की समीक्षा की
बैठक में कलेक्टर ने धान उपार्जन के भुगतान, नलजल योजनाओं के लोकार्पण, अमृत सरोवरों के लोकार्पण, पेंशन और अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरणों के वितरण, कोर्ट केस में जवाबदावा दायर करनेतथा सीएम राइज स्कूलों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
सीईओ ने बताया विकास यात्रा के बारे में
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने विकास यात्रा के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Source link