देश/विदेश
IAS टीना डाबी को मिली बड़ी कामयाबी: जैसलमेर का बढ़ा मान, मिला नया मुकाम, टि्वटर पर शेयर की खुशी

नीति आयोग की ओर से नवंबर 2022 की जारी रिपोर्ट में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास, बुनियादी ढांचे सहित तमाम क्षेत्रों को मिलाकर जैसलमेर देशभर में दूसरे स्थान पर रहा है. इनमें जैसलमेर के अंक अक्टूबर 2022 के 54.3 की तुलना में बढ़कर 56.5 हो गए हैं. (photo credit https://twitter.com/dabi_tina)