विद्युत कर्मचारियों से बोले- प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो मांगे पूरी होगी | Said to the electrical workers – If our government is formed in the state, the demands will be fulfilled

- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- Said To The Electrical Workers If Our Government Is Formed In The State, The Demands Will Be Fulfilled
डिंडौरी31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विद्युत विभाग कार्यालय के सामने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल की जा रही है। इस दौरान विद्युत विभाग के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों का समर्थन करने कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, जिला पंचायत सदस्य हीरा परस्ते, रमेश राजपाल, आलोक शर्मा पहुंचे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले- सरकार बनी तो मांगे पूरी हो जाएंगी
हड़ताल के तीसरे दिन विद्युत विभाग के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव से संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण और आउटसोर्स कर्मचारियों का कंपनी में संविलियन को लेकर मांग की गई थी। प्रमुख सचिव ने कहा था कि यह मुख्यमंत्री स्तर का मामला है।उनसे समय लेकर बातचीत कर हल निकाला जाएगा लेकिन समय बीत जाने के बाद भी प्रमुख सचिव ने मुख्यमंत्री से समय लेकर संगठन के लोगों से बात नहीं कराई। मजबूरन 20 जनवरी से कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है। यहां हम भगवान का कीर्तन भजन कर रहे हैं। ताकि भगवान सरकार को सद्बुद्धि दे।
समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी ने कहा कि इस महंगाई में इतने वेतन से कर्मचारियों के परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो निश्चित ही इन कर्मचारियों की मांगे पूरी की जाएंगी।
Source link