मध्यप्रदेश

बस पर चढ़कर तिरपाल काटी, सूटकेस उड़ाए; नपाध्यक्ष के परिजन शादी में शामिल होने जा रहे थे | Boarding the bus cut the tarpaulin, blew up the suitcase; The family members of the mayor were going to attend the wedding

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shajapur
  • Boarding The Bus Cut The Tarpaulin, Blew Up The Suitcase; The Family Members Of The Mayor Were Going To Attend The Wedding

शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नगर पालिका अध्यक्ष के परिजनों को लेकर विवाह समारोह में शामिल होने के राजस्थान जा रही यात्री बस पर चढ़कर बदमाशों ने कटिंग कर सामान चोरी कर लिया। कोतवाली पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर माकड़ोन थाने पर भेजा।

लालघाटी थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन के छोटे भाई सुभाष जैन की बेटी की शादी राजस्थान के चुरू में 24 जनवरी को होना है, जिसके लिए परिवार के लोग बस में सवार होकर रविवार को रात्रि 9 बजे शाजापुर से निकले। शाजापुर-आगर रोड पर ग्राम कतवारिया के पास कुछ बदमाश बस पर चढ़कर तिरपाल काटकर उसमें रखे सूटकेस निकालने लगे, जैसे ही चालक को इस बात का पता चला बस रोककर देखा तो दो सूटकेस गायब मिले। घटनास्थल माकड़ोन थाने जिला उज्जैन में होने से पुलिस ने जीरो पर कायमी की। शाजापुर पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

एक लाख से ज्यादा का सामना चोरी

नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन ने बताया कि शाजापुर से 10 किलोमीटर दूर ही निकले थे और घटना घटित हो गई। बदमाशों ने रेकी कर उक्त घटना को अंजाम दिया। बदमाशों को पता था बस इधर से गुजरने वाली है। बस के पीछे एक ट्रक चल रहा था, संभवतः बदमाशों की योजना बस पर रखा सारा सामान कटिंग कर ट्रक के माध्यम से ले जाने की योजना थी। बस पर परिवार के सभी लोगों के सूटकेस और बैग रखे हुए थे। सूटकेस और बेगों में जेवरात भी थे। बदमाश केवल एक लाख रुपए से ज्यादा का सामान ले जा पाएं। समय रहते ध्यान नहीं जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!