मेलबर्न में हिंदू मंदिर पर ‘खालिस्तान समर्थकों’ का हमला, एक माह में तोड़फोड़ की तीसरी घटना, भारत विरोधी नारों से पटी दीवारें

हाइलाइट्स
इस्कॉन मंदिर के भीतर भित्तिचित्रों को भारत विरोधी नारों से विरूपित किया
खालिस्तानी समर्थकों द्वारा एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई
आतंकवादी भिंडरावाला की प्रशंसा भी लिखी, शहीद’ करार दिया
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया में स्थित हिंदू मंदिरों (Hindu temple) को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न शहर में इस माह हिंदू मंदिर (Hindu Temple Vandalised) पर तीसरी बार हमला किया गया है. इस बार यह हमला मेलबर्न (Melbourne) के अल्बर्ट पार्क में स्थिति इस्कॉन मंदिर पर किया गया है. इस्कॉन मंदिर के भीतर स्थित भित्तिचित्रों को भारत विरोधी नारों से विरूपित किया गया. सोमवार सुबह मंदिर में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ उसकी दीवार पर भारत विरोधी नारे (Anti-India hate rant) लिखे गए हैं और “खालिस्तान जिंदाबाद” के नारे भी लगाए हैं.
द ऑस्ट्रेलिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. मंदिर की दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ नफरत से भरे शब्दों के साथ नारे लिखे गए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले दो सप्ताह के दौरान में ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों (Hindu Temples) को निशाना बनाने वाली यह तीसरी घटना है. हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे भारत विरोधी नारे लगाए गए हैं.
इतना ही नहीं खालिस्तान समर्थकों ने 20 हजार से अधिक हिंदुओं और सिखों की हत्या के लिए जिम्मेदार एक आतंकवादी भिंडरावाला की प्रशंसा भी लिखी है. खालिस्तान समर्थकों ने भिंडरवाला को ‘शहीद’ करार दिया है. इस तरह की घटनाओं को देखा जाए तो पहले भी मंदिरों की दीवारों पर इस तरह के नारे लिखे गए थे.
द ऑस्ट्रेलिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, भक्ति योग आंदोलन के एक प्रसिद्ध केंद्र इस्कॉन मंदिर की दीवार को मेलबर्न में “खालिस्तान जिंदाबाद” भित्तिचित्रों से विरूपित किया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदिर के अधिकारियों ने पूजा स्थल पर की गई तोड़फोड़ और क्षतिग्रस्त करने पर हैरानी और नाराजगी जताई है. लगातार हमलों की घटनाओं को लेकर विक्टोरियन मल्टीकल्चरल कमीशन के साथ दो दिन पहले आपात बैठक की गई थी. इसके बाद विक्टोरियन मल्टीफेथ नेताओं द्वारा फिर बर्बरता की परिचय दिया गया है. 12 जनवरी को भी मेलबर्न में स्वामीनारायण मंदिर को इसी तरह के भारत विरोधी नारों से विरूपित किया गया था. लेकिन जब 5 दिन बाद जब भक्त पोंगल उत्सव मनाने के कैरम डाउन्स में पहुंचे तो श्री शिव विष्णु मंदिर विरूपित पाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia news, Hindu Temple Attacked, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 12:06 IST
Source link