Politics:पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ, कुछ दिनों पहले बीजेपी ने किया था निष्कासित – Politics Former Municipal President Joined Hands With Aam Aadmi Party Was Expelled By Bjp A Few Days Ago

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आम आदमी पार्टी से इस बार वार्ड क्रमांक तीन से संध्या पांडे निर्वाचित हुई थीं। इस बार आम आदमी पार्टी ने पहली बार बिरसिंहपुर पाली से सीट हासिल की थी। उषा कोल पूर्व नगरपालिका की अध्यक्षा भी रह चुकी हैं, जिनका एक बड़ा कद था। लेकिन फिर भी इस बार बीजेपी ने उन्हें पार्षद का भी टिकट नहीं दिया, जिसकी वजह से वह नाराज थीं और अपने वार्ड से निर्दलीय लड़ी और उन्हें जीत भी हासिल हुई।
नगर पालिका के पार्षद का टिकट न मिलने पर निर्दलीय लड़कर उन्होंने जीत हासिल की, जिस पर भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया। उन्होंने अब आम आदमी की सदस्यता दिल्ली में जाकर ग्रहण कर ली है।
एक्टर संभावना सेठ के साथ उन्होंने ली सदस्यता…
नई दिल्ली जाकर सदस्यता लेने में केवल वही बस अकेली नहीं थीं, बल्कि भोजपुरी अभिनेत्री संभावना सेठ ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सदस्यता ग्रहण करने में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहे।
Source link