मैच के पहले शहर में खिलाड़ियों ने निकाला मार्च पास्ट | Players took out march past in the first city of the match, final matches will be held today and tomorrow

- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Players Took Out March Past In The First City Of The Match, Final Matches Will Be Held Today And Tomorrow
देवास33 मिनट पहले
देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार देशभर में सांसद युवा खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में भी खेल महोत्सव पिछले 12 जनवरी से चल रहा है। इसका समापन कल होगा। खेल महोत्सव अंतर्गत विधानसभावार खेल संपन्न हो चुके हैं। इसके फाइनल मुकाबले आज और कल होना है। मैचों के पूर्व आज स्थानीय जवाहर चौक से सयाजी द्वार तक खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। इसमें खेल जगत से जुड़े लोग व प्रतिभाशाली खिलाड़ी एवं सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और युवाओं को खेल के अवसर मिलना चाहिए। दो दिवसीय फाइनल मैचों की श्रृंखला में देवास-शाजापुर की आठों विधानसभा देवास, शाजापुर, कालापीपल, शुजालपुर, आगर, हाटपीपल्या, सोनकच्छ, आष्टा से प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों में इस महोत्सव में भाग लिया है। फाइनल के पश्चात विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा।
औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्र्पोटस पार्क में आज फायनल मैचों के पहले सभा का आयोजन भी हुआ। राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी भी कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने कहा कि देश भर में सांसदों द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। में आज देवास शाजापुर संसदीय में आया। यहां पर खेल महोत्सव का आयोजन देखकर मन अभिभूत हुआ। निश्चित रुप से आठ प्रकार के खेलों का आयोजन पुरे संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग जगह गांवों में हुआ इसमें हजारों खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
Source link