UPI के जरिए एक बार में कितना हो सकता हैं पैसों का लेन-देन, जानिए अपने बैंक की लिमिट

नई दिल्ली. डिजीटल के समय में लोग कैश का इस्तेमाल ना करके ऑनलाइन ट्रांसेक्शन (Online Transactions) करना ज्यादा आसान मानते है. लोगों के बीच डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने और फंड ट्रांसफर को तेज बनाने के लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूपीआई ( Unified Payments Interface) एक अच्छा विकल्प माना जाता है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति तुरंत अपने बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में रकम भेज सकता है या फिर रकम पा सकता है. इसमें यूजर बिना खाते की जानकारी दिए सिर्फ यूपीआई आईडी और पिन के जरिए पैसों का लेनदेन कर सकता है. आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
जानिए, UPI के फायदे
UPI की मदद से आप कहीं पर भी, किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई से आप BHIM, Phone Pay, Google Pay, Mobikwik, Paytm जैसे कई ऐप की मदद से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूपीआई के जरिए फंड ट्रांसफर करने की फिलहाल अधिकतम सीमा 1 लाख रुपये है. हालांकि की हर बैंक की अलग है.
UPI अकाउंट को इस तरह से करें एक्टिवेट
यूपीआई अकाउंट बनाने के लिए आप कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इस पर रजिस्टर करना होता है. इसके बाद आपको अपना अकाउंट इसमें एड करना होता है. अकाउंट जोड़ने के बाद यहां पर आपको अपना बैंक का नाम सर्च करना होगा. बैंक का नाम क्लिक करने के बाद आपको अपना अकाउंट ऐड करना होगा. अगर आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हुआ होगा तो वो सामने आ जाएगा. अकाउंट को सिलेक्ट करने के बाद पेमेंट करने के लिए एटीएम कार्ड की डीटेल देनी होगी. उसके बाद आपका यूपीआई अकाउंट बन जाता है.
जानिए किस बैंक की क्या है लिमिट
यूपीआई के जरिए 2 तरह की लिमिट तय की गई हैं, जिसमें पहली लिमिट में आप एक बाऱ में अधिकतम कितना पैसा भेज सकते हैं ये तय होता है. वहीं दूसरी लिमिट से एक दिन में लेन देन की जाने वाली कुल रकम की सीमा तय होती है. जानिए उन बैंकों और वित्तीय संस्थानों की लिस्ट जिसके जरिए आप एक बार में 1 लाख रुपये तक दूसरे बैंक खाते में भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें : फ्लाइट में सवार होने से पहले चेक करें नए नियम, वरना बढ़ जाएगी आपकी टेंशन
1 लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन लिमिट वाले बैंक
इलाहाबाद बैंक (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
बैंक ऑफ बड़ौदा ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
कॉर्पोरेशन बैंक (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ( दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
पूर्वांचल बैंक (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
तेलंगाना ग्रामीण बैंक (दिन की लिमिट 1 लाख रुपये)
50 हजार रुपये तक के ट्रांजेक्शन लिमिट वाले बैंक
आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
आईडीबीआई बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
पंजाब नेशनल बैंक (दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (दिन की लिमिट 60 हजार रुपये)
विजया बैंक ( दिन की लिमिट 50 हजार रुपये)
25 हजार रुपये तक के ट्रांजेक्शन लिमिट वाले बैंक
भीलवाड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ( दिन की लिमिट 25 हजार रुपये)
कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक (दिन की लिमिट 25 हजार रुपये)
कावेरी ग्रामीण बैंक (दिन की लिमिट 25 हजा रुपये)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Digital banks, Digital payment, Money Management Tips
FIRST PUBLISHED : August 29, 2020, 12:14 IST
Source link