Mp News:आलू खाने के लालच में गांव में घुसा भालू, बाड़ी में लगे नुकीले तारों में फंसकर गंवाई जान – In The Greed Of Eating Potatoes The Bear Entered The Village Lost Its Life By Getting Stuck In Wire In Shahdol

खुद को बचाने की कोशिश करता भालू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में शनिवार रात एक भालू की मौत हो गई। भालू संजय गांधी टाइगर रिजर्व से भटकर आलू खाने के लालच में गांव में घुसा था, इसी दौरान बाड़ी में लगे तार उसके मुंह में फंस गए। खुद को बचाने के लिए भालू छटपटाने लगा और तारों में फंसकर उसकी मौत हो गई।
जब लोगों ने फेंसिंग तार में फंसे भालू को ग्रामीणों ने देखा, तो वहां भीड़ लग गई। बड़ी संख्या में उसे देखने के लिए मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों ने उसका वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि भालू ने काफी मशक्कत की, लेकिन नुकीले तार में उसके बाल फंस जाने से वह बाहर नहीं निकल सका। जैसे-जैसे सुबह हुई लोगों ने भालू को फंसते तार में देखा। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सूचना दी, लेकिन मौके पर कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा है, यदि समय रहते वन विभाग के कर्मचारी गांव पहुंचकर भालू का रेस्क्यू करते तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
Source link