मध्यप्रदेश
Dewas MP Mahendra Singh Solanki receives death threat, will complain to SP | सांसद महेंद्र सोलंकी को जान से मारने की धमकी मिली: देवास एसपी से शिकायत – Dewas News

देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी को आज (शुक्रवार) फोन पर जान से मारने की धमकी मिली।
.
बताया जा रहा किसी कानपुर यूपी के नंबर से सांसद महेंद्र सोलंकी को कॉल आया था। हालांकि मामले को लेकर सांसद ने एसपी संपत उपाध्याय को शिकायत करने की बात कही है।
बता दे सांसद महेंद्र सोलंकी लोकसभा चुनाव में दोबारा देवास-शाजापुर संसदीय सीट से सांसद बने हैं। जज की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने चुनाव लड़ा और जीता।
Source link