Politics:ग्वालियर में आप कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के महल पर चिपकाए पोस्टर, ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के लगे नारे – Politics Aap Workers Pasted Posters On Jyotiraditya Scindia Palace In Gwalior

आप कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के महल पर चिपकाए पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्वालियर जिले में आप कार्यकर्ताओं के एक दस्ते ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शाही महल जयविलास पैलेस के गेट पर पहुंचकर पोस्टर चिपकाए और मोदी हटाओ देश बचाओ के नारे लगाए। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी आह्वान पर फूलबाग गेट पर इकट्ठे हुए और सभी अपने हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे और यही नारा लगा रहे थे।
इस बीच युवा कार्यकर्ताओं का एक जत्था, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। जयविलास पैलेस के मुख्य दरवाजे पर पहुंच गया। हालांकि, गेट बंद होने के कारण वे अंदर तो नहीं जा पाए, लेकिन उन्होंने गेट पर ही मोदी हटाओ देश बचाओ लिखे पोस्टर चिपका दिए। इस दौरान पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि गुप्ता और आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आप नेत्री ने दोहराई केजरीवाल की बात…
फूलबाग पर चल रहे इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता एकत्रित हुए और सभी अपने हाथों में मोदी हटाओ देश बचाओ की तख्तियां लिए हुए थे। इस मौके पर आप की प्रदेश पदाधिकारी रुचि गुप्ता ने कहा, केजरीवाल ने साफ कहा है कि दुर्भाग्य से हमारे देश के प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा नहीं है। इसलिए वह आप द्वारा किए गए शिक्षा में सुधार की योजनाओं को पचा नहीं पा रहे हैं।
यही वजह है कि एक ओर जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पंजाब जैसे राज्यों में शिक्षा के स्तर में प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा सरकारी स्कूलों में सुधार किया है और यह सब मनीष सिसौदिया के नेतृत्व में हुआ तो मोदी सरकार ने मनीष सिसौदिया के खिलाफ ही गलत कार्रवाई कर दी और उन्हें जेल भेज दिया। यह विडंबना ही है कि सिसोदिया जेल में हैं, जबकि देश के हजारों करोड़ों रुपये को डकारने वाले गौतम अडानी के साथ नरेंद्र मोदी प्लेन में घूम रहे हैं।
मोदी के रहते देश का भला नही हो सकता…
आम आदमी पार्टी की मांग है कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पद से हटाया नहीं जाएगा, तब तक देश का भला नहीं हो सकता, जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने नरेंद्र मोदी को हटाने मोदी हटाओ देश बचाओ कैंपेन शुरू किया है।
Source link