फर्जी सैनिक बनकर रैली में पीएम मोदी के करीब क्यों पहुंचने की फिराक में था शख्स? पता लगाने में जुटी मुंबई पुलिस

हाइलाइट्स
आरोपी की पहचान 35 वर्षीय रामेश्वर मिश्रा के रूप में हुई, जो नवी मुंबई का रहने वाला है.
उसने NSG का आईडी कार्ड दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
हालांकि पुलिस को उस पर शक हुआ और वक्त रहते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में खुद को सैनिक बताकर घुसने के मामले में पुलिस ने एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है. दरअसल पीएम मोदी गुरुवार को मुंबई स्थित बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स पहुंचने वाले थे. वहां नवी मुंबई का रहने वाला यह 35 वर्षीय शख्स भी मौजूद था. आरोपी ने ख़ुद को सेना के गार्ड्स रेजिमेंट से नाइक होने का दावा करते हुए उच्च सुरक्षा वाले वीवीआईपी क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस को उस पर शक हुआ वह पीएम मोदी के वहां पहुंचने से करीब 90 मिनट पहले ही उस पकड़ लिया गया.
मुंबई पुलिस के डीसीपी गेडाम दीक्षित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ़्तार आरोपी का नाम रामेश्वर मिश्रा है. 19 जनवरी को 3 बजे के आसपास मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने शक के आधार पर उसे रोका था. उन्होंने बताया, ’19 जनवरी को पीएम मोदी की रैली के दौरान एक शख्स पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने NSG का आईडी कार्ड दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियां भी इस मामले की जांच कर रही हैं. एजेंसियां पूछताछ के जरिए यह पता लगाने में जुटी हैं कि पीएम मोदी की रैली में इस तरह घुसने के पीछे इस शख्स का मकसद क्या था.
दरअसल पीएम मोदी की रैली से ठीक एक दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बाकायदा एक एडवाइजरी जारी की थी. इस एडवाइजरी में आशंका जताई गई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंबई दौरे के दौरान आतंकी हमला हो सकता है.
इस खतरे को देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन इलाकों में प्रधानमंत्री के आसपास के हिस्से में सुरक्षा बढ़ाने के और सख्त चेकिंग के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस तरह झूठी पहचान बताकर पीएम की वीवीआईपी सुरक्षा जोन में घुसने के पीछे आखिर इस व्यक्ति की मंशा क्या थी. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही कि आरोपी ने NSG का फर्जी आईडी कार्ड कहां से बनवाया. इसके साथ ही आरोपी का बैकग्राउंड भी पता करने की कोशिश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mumbai News, Mumbai police, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 16:32 IST
Source link