देश/विदेश

Narwal Twin Blast Video: नरवाल धमाकों का CCTV क्लिप आया सामने, घटनास्थल पर पहुंचा बॉम्ब स्क्वॉड

हाइलाइट्स

जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को दोहरे विस्फोट हुए.
इन धमाकों में कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं.
प्रारंभिक जांच के अनुसार यह एक आईईडी विस्फोट हो सकता है.

नई दिल्ली. जम्मू में शनिवार को हुए दोहरे धमाकों में कम से कम 9 लोग घायल हो गए. जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट जम्मू शहर के नरवाल इलाके में हुए.

अधिकारियों ने बताया कि नरवाल विस्फोट स्थल पर फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार यह एक आईईडी विस्फोट हो सकता है.

News18 को इन धमाकों से ठीक पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने मिला, जिसमें घटनास्थल पर नीले रंग की स्कूटर, एक मोटरसाइकिल और कुछ अन्य वाहन दिख रहे हैं.

देखें वीडियो:-

वहीं एक अन्य वीडियो में कई पुलिसकर्मी और स्थानीय वहां कुछ दूरी पर खड़े दिख रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी धमाके वाली जगह पर तुरंत पहुंचे और घायलों को पास के एक अस्पताल ले गए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

ये दोहरे धमाके इसलिए भी चिंता पैदा करते हैं, क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अंतिम चरण के तहत जम्मू-कश्मीर में हैं. सुरक्षा कारणों से राज्य में यात्रा का एक बड़ा हिस्सा बस से पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जम्मू के नरवाल इलाके में हुए 2 ब्लॉस्ट, आला पुलिस अफसर मौके पर

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होने वाली है, जिसमें लगभग दो दर्जन राष्ट्रीय दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. पिछले साल सितंबर में देश के दक्षिणी सिरे कन्याकुमारी से शुरू हुआ यह पैदल मार्च 125 दिनों में लगभग 3,400 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुका है.

नरवाल में हुए इन धमाकों से कुछ ही दिनों पहले रजौरी में दोहरे विस्फोट हुए थे, जिसमें अपर डांगरी गांव में दो बच्चों सहित अल्पसंख्यक समुदाय के सात सदस्यों की मौत हो गई थी और चौदह अन्य घायल हो गए थे.

Tags: Bomb Blast, IED Blast, Jammu kashmir news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!