पार्टी में अभी ऐसा विचार नहीं, गॉसिप से बदलाव नहीं होते | There is no such idea in the party right now, gossip does not bring change

भोपालएक घंटा पहले
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाए जाने के बाद अब एमपी में भी बदलाव की चर्चाएं तेज हाे चलीं हैं। एमपी में सत्ता और संगठन में बदलाव की खबरें उठने लगीं हैं। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद एमपी बीजेपी अध्यक्ष और सीएम को बदलने की भी चर्चाएं शुरु हुईं लेकिन केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इनपर फिलहाल विराम लगा दिया।
भोपाल में केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए रोजगार मेले में भाग लेने आए नरेन्द्र सिंह तोमर से पूछा कि क्या मप्र में भी सत्ता और संगठन में बदलाव हो रहा है। इसके जवाब में मंत्री तोमर ने कहा पार्टी में इस प्रकार के विचार अभी अस्तित्व में नहीं हें। और गॉसिप (चर्चाओं) से कोई बदलाव नहीं आते हैं। तोमर के इस बयान से नई बहस को बल मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
रोजगार मेले को संबोधित करते केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर।
तोमर बोले- युवा ऊर्जा भारत की ताकत
केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में शुरु किए गए रोजगार मेलों के तीसरे चरण में 45 जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इन मेलों में 75 हजार युवाओं को सरकारी विभागों और संगठनों में नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए। भोपाल में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आतिथ्य में रोजगार मेला हुआ। भोपाल में आयकर विभाग के संयोजन में लगाए गए रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे देश में एक बड़ी आबादी युवाओं की है, इसलिए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि भारत एक युवा देश है और ये युवा ऊर्जा भारत की ताकत भी है और इसका सकारात्मक उपयोग हों, यह सुनिश्चित करने की जवाबदारी सरकार की है लेकिन साथ ही हम लोग यह भी भली-भांति जानते हैं कि आजीविका के क्षेत्र में शासकीय सेवा एक अपर्याप्त साधन है, यद्यपि हमारे देश में इसके लिए एक माइंडसेट बना हुआ है। 2014 के बाद से मोदी सरकार के कार्यकाल में लाखों युवाओं को नौकरियां मिली है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। श्री तोमर ने कहा कि जब देश युवा है, देश के पास युवा ऊर्जा है तो इसका समन्वय करना समय की मांग है और इसीलिए प्रधानमंत्री ने पिछले 15 अगस्त को 10 लाख लोगों को सालभर में सरकारी नौकरियां प्रदान करने का अभियान हाथ में लिया, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले के प्रथम चरण का शुभारंभ किया गया था, जिसमें विभिन्न राज्यों में एक साथ 75 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए थे। रोजगार मेला- द्वितीय 22 नवंबर 2022 को हुआ, जिसमें 71 हजार नियुक्ति-पत्र दिए गए थे और अब यह तीसरा रोजगार मेला हुआ है।
पीएम ने वर्चुअल दिया संबोधन
रोजगार मेले में वर्चुअल जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लगातार हो रहे ये मेले हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। ये बताता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है। पीएम मोदी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है। केंद्रीय सेवाओं की भर्ती प्रक्रिया पहले के मुकाबले ज्यादा कारगर व समयबद्ध हुई है। आज भर्ती प्रक्रिया में जो पारदर्शिता व रफ्तार हैं, वो सरकार के हर काम में दिख रहा है। पारदर्शी तरीके से भर्ती व पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है। ये पारदर्शिता बेहतर तरीके से उन्हें प्रतियोगिता में उतरने के लिए प्रेरित करती है। हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ये साल 2023 का पहला रोजगार मेला है। इस साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है। प्रधानमंत्री ने सभी युवाओं व उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में लाखों और परिवारों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति मिलने वाली है।
Source link