Tomorrow there will be 4 hours power cut in Narmadapuram city and a dozen villages | नर्मदापुरम शहर और एक दर्जन गांवों में कल 4 घंटे होगी कटौती

नर्मदापुरम38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम में बिजली कंपनी द्वारा मानसून को लेकर मेंटेनेंस किया जा रहा है। जिससे रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली कटौती रखी जा रही। 9 सितंबर शनिवार को भी नर्मदापुरम जोन -1, फेफरताल में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का मेंटेनेंस होगा। इस दौरान विक्रम नगर, हनुमान नगर, न्यू हनुमान नगर, राघवनगर, आर्शीवाद नगर क्षेत्र में, जोन-2 में पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, तवा कॉलोनी, महिला जेल, शांति नगर आदि क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र नर्मदापुरम में भी सुबह 10 बजे से 1 बजे तक पतलई, रोहना, पलासडोह, बड़ोदिया आदि क्षेत्र में, डोलरिया क्षेत्र में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक डुडुगांव, शैल, मिसरोद, आवरी, मुफाडा, दिवान खरार क्षेत्र में, शिवपुर वितरण केन्द्र अंतर्गत भैंसादेह, कजली, डिमाबर, चापड़ाग्रहण क्षेत्र में, वितरण केन्द्र सिवनीमालवा ग्रामीण में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक दमाड़िया, हरसूल, झकलाय, जामुनिया आदि क्षेत्र में तथा विद्युत वितरण केन्द्र बघवाड़ा अंतर्गत सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रेहड़ा, मकड़ाई, भेला, घोघरा आदि क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
Source link