Republic Day: 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर दिखेगी ‘भारतीय नौसेना की नारीशक्ति और आत्मनिर्भर भारत की झांकी’

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय नौसेना की झांकी (Indian Navy Tableau) का इस साल का मुख्य थीम है ‘समुद्र में नारीशक्ति की तैनाती’ और उस परेड की टुकड़ी का अगर नेतृत्व करने का मौका हमें मिला तो, ये हमारे लिए वाकई में बेहद गौरव का झण हैं, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. ये शब्द हैं नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर पद पर कार्यरत दिशा अमृत के, जो बहुत ही गर्व के साथ कहती हैं कि मुझे और मेरा परिवार इस बात को लेकर बेहद खुश है कि मैं कर्तव्य पथ पर पूरे शान से अपने देश का मान -सम्मान बढ़ाते हुए परेड में शामिल हो होऊंगी.
उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि, नौसेना हो या कोई अन्य फौज… अब हमें कोई महिला अधिकारी नहीं कहता, बल्कि अधिकारी कहता है. ये बड़ी बात है क्योंकि फौज में पुरुष हों या महिला सब एक समान हैं. ये एक महिला शक्ति की ताकत है.’ गणतंत्र दिवस की परेड को याद करते हुए लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत बताती हैं कि साल 2008 में मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी के तरफ से दिल्ली आई थी, लेकिन उस वक्त कुछ कमी रह गई थी, लेकिन मैंने उसी वक्त ये अपने मन में ठाना था कि मैं फिर यहां आऊंगी और भारतीय नौसेना की तरफ से मौका मिलना अपने आप में बेहद गर्व का क्षण कहा जा सकता है.
भारतीय नौसेना की आत्मनिर्भर भारत की शक्ति का प्रदर्शन
26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना की झांकी में ” नारीशक्ति” को विशेष तौर पर प्रदर्शित किया जाएगा . इसके साथ ही भारतीय नौसेना की आत्मनिर्भर भारत की शक्ति का प्रदर्शन करते हुए पूरे जोश और रंग में परेड की तैयारी पूरी कर ली है . हलांकी हर साल गणतंत्र दिवस में होने वाली परेड में नौसेना के अधिकारियों और जवानों का जोश काफी देखने को मिल रहा है . क्योंकी इनके झांकी और बैंड को लगभग हर साल सराहा जाता है . इस साल भी नौसेना की झांकी (Indian Navy tableau ) के साथ -साथ ” हम तैयार हैं ” गीत उनके जोश को बढाने का काम करेगी . भारतीय नौसेना ने गणतंत्र दिवस 2023 के मद्देनजर होने वाले परेड़ के लिए शुक्रवार को झांकी के मॉडल का अनावरण किया गया , इस मौके पर नौसेना के एडमिरल सूरज बेरी ने कहा की परेड में समुद्र में नारी शक्ति की तैनाती , नए नौसेना चिन्ह और गीत के जोश के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के तहत मेक इन इंडिया से सुसज्जित भारतीय नौसेना की झांकी कई मायनों में शानदार होने वाली है .
साल 2022 में परेड के दौरान भारतीय नौसेना की झांकी में दिखा था 1946 के विद्रोह को
पिछले साल 2022 को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय नौसेना की झांकी में आगे वाले हिस्से में 1946 के नौसेना विद्रोह को प्रदर्शित किया गया था , क्योंकि देश की स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उसका बड़ा योगदान देखने को मिला था , जबकि झांकी का पिछला हिस्सा भारतीय नौसेने की मेक इन इंडिया के तहत शुरू हुई कई तरह के पहलों को प्रदर्शित किया था और उसी झांकी के बीच वाले हिस्से में हल्के युद्धक विमानों के साथ स्वदेशी विमान वाहक पोत विक्रम का मॉडल था .हालांकि पिछले साल भी मार्चिंग दल का नेतृत्व एक महिला अधिकारी ने ही किया था . लेकिन पिछले साल झांकी का थीम था — ” युद्ध के लिए तैयार ” विश्वसनीय और एकजुटता का प्रदर्शन . पिछले साल नौसैनिक दलों में 96 पुरूष .तीन प्लाटून कमांडर और एक आकस्मिक कमांडर शामिल थी . लेकिन साल 2023 की झांकी में कुल 144 अधिकारियों और जवानों का मार्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ पर अपना जोश और उमंग के साथ मार्च करेंगे .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian navy, Republic day
FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 18:44 IST
Source link