VIDEO- मीडिया के सवाल पर भागते नजर आए फाइजर सीईओ, पत्रकार ने पूछा था वैक्सीन पर सवाल

बर्न (स्विट्जरलैंड). अमेरिका स्थित फार्मास्युटिकल दिग्गज फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बोरला को विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान कोविड वैक्सीन के प्रभाव के बारे में कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बार-बार किए जा रहे सवालों को नजरअंदाज कर दिया और इस पर एक वीडियो वायरल हो गया. रिबेल न्यूज के एक पत्रकार को फाइजर के सीईओ से कई असहज सवाल पूछते देखा गया. सवालों के बीच उन्होंने सीईओ से पूछा कि निर्माता ने इस तथ्य को गुप्त क्यों रखा कि उनके टीके ने वायरस के संचरण को नहीं रोका?
फाइजर प्रमुख ने बार-बार इन सवालों को टाल दिया. उन्होंने कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद” और “आपका दिन शुभ हो.” वीडियो में पत्रकार को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘फाइजर ने कहा था कि यह 100 प्रतिशत प्रभावी था, फिर 90 प्रतिशत, फिर 80 प्रतिशत, फिर 70 प्रतिशत, लेकिन अब हम जानते हैं कि टीके फैलाव को नहीं रोकते हैं. आपने उस तथ्य को क्यों छुपाए रखा?’ सीईओ से एक अन्य सवाल में पूछा गया कि जिन देशों ने गैर प्रभावी टीके खरीदे क्या उनको रिफंड देंगे? क्या अब दुनिया से माफी मांगेंगे?
Legendaram para o espanhol o encontro HISTÓRICO no Fórum de Davos de dois jornalistas independentes com o chefão da Pfizer, Albert Bourla. Soa quase como o preâmbulo do que ele terá que responder quando for julgado por crimes contra a humanidade.
Tornou-se viral! pic.twitter.com/OU0QoJBV5c— Sylvio Riccó (@SylvioRicco) January 20, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America News, Corona vaccine, COVID 19, New Delhi news, Pfizer vaccine
FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 16:47 IST