देश/विदेश

VIDEO- मीडिया के सवाल पर भागते नजर आए फाइजर सीईओ, पत्रकार ने पूछा था वैक्सीन पर सवाल

बर्न (स्विट्जरलैंड). अमेरिका स्थित फार्मास्युटिकल दिग्गज फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बोरला को विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान कोविड वैक्सीन के प्रभाव के बारे में कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बार-बार किए जा रहे सवालों को नजरअंदाज कर दिया और इस पर एक वीडियो वायरल हो गया. रिबेल न्यूज के एक पत्रकार को फाइजर के सीईओ से कई असहज सवाल पूछते देखा गया. सवालों के बीच उन्होंने सीईओ से पूछा कि निर्माता ने इस तथ्य को गुप्त क्यों रखा कि उनके टीके ने वायरस के संचरण को नहीं रोका?

फाइजर प्रमुख ने बार-बार इन सवालों को टाल दिया. उन्होंने कहा, “बहुत-बहुत धन्यवाद” और “आपका दिन शुभ हो.” वीडियो में पत्रकार को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘फाइजर ने कहा था कि यह 100 प्रतिशत प्रभावी था, फिर 90 प्रतिशत, फिर 80 प्रतिशत, फिर 70 प्रतिशत, लेकिन अब हम जानते हैं कि टीके फैलाव को नहीं रोकते हैं. आपने उस तथ्य को क्यों छुपाए रखा?’ सीईओ से एक अन्य सवाल में पूछा गया कि जिन देशों ने गैर प्रभावी टीके खरीदे क्या उनको रिफंड देंगे? क्या अब दुनिया से माफी मांगेंगे?

Tags: America News, Corona vaccine, COVID 19, New Delhi news, Pfizer vaccine




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!