स्पोर्ट्स/फिल्मी

ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में खेलने से किया मना किया, चौंकाने वाली जानकारी सामने आई | Ishan Kishan doesn’t want to play in Duleep trophy reports

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Ishan
Kishan
:
दिलीप
ट्रॉफी
में
खेलने
वाले
खिलाड़ियों
को
लेकर
चीजें
साफ़
हो
रही
हैं।
इस
बीच
ताजा
खबर
यह

रही
है
कि
ईशान
किशन
ने
ईस्ट
जोन
से
खेलने
से
मना
किया
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
चोट
की
समस्या
नहीं
होने
के
बाद
भी
किशन
ने
नहीं
खेलने
का
निर्णय
लिया
है।

दिलीप
ट्रॉफी
28
जून
से
लेकर
16
जुलाई
तक
बेंगलुरु
में
खेला
जाएगा।
बीसीसीआई
के
पास
इस
समय
के
दौरान
इंटरनेशनल
क्रिकेट
का
ज्यादा
काम
नहीं
होगा।
भारतीय
टीम
इस
दौरान
वेस्टइंडीज
दौरे
के
लिए
रवाना
हो
जाएगी।
ऐसे
में
घरेलू
क्रिकेट
के
लिए
समय
रहेगा।

Kishan

हाल
ही
में
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
लिए
किशन
को
इंग्लैंड
भेजा
गया
था।
हालांकि
वहां
प्लेइंग
इलेवन
में
उनसे
पहले
केएस
भरत
का
चयन
किया
गया।
ऋषभ
पन्त
और
केएल
राहुल
के
चोटिल
होने
की
वजह
से
किशन
को
टीम
में
शामिल
किया
गया
था।

पीटीआई
के
अनुसार
ईस्ट
जोन
के
एक
सूत्र
ने
कहा
है
कि
अगर
ईशान
किशन
खेलते
तो
सफेद
गेंद
क्रिकेट
में
लगातार
भारत
के
लिए
खेलने
की
वजह
से
उनको
कप्तान
बनाया
जा
सकता
था।
चक्रवर्ती
ने
ईशान
किशन
से
फोन
पर
बात
करके
हमें
बताया
कि
वह
दिलीप
ट्रॉफी
में
खेलने
के
इच्छुक
नहीं
हैं।
हमें
यह
नहीं
बताया
कि
उनको
चोट
है
कि
नहीं,
बस
यही
सामने
आया
कि
वह
खेलना
नहीं
चाहते।

Asia Cup 2023: 4 मैचों की मेजबानी मिलने के बाद पीसीबी का बड़ा बयान, नजम सेठी ने कही ये बातAsia
Cup
2023:
4
मैचों
की
मेजबानी
मिलने
के
बाद
पीसीबी
का
बड़ा
बयान,
नजम
सेठी
ने
कही
ये
बात

किशन
के
नहीं
होने
पर
अब
ईस्ट
जोन
की
कप्तानी
ईश्वरन
को
दी
गई
है।
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
भी
किशान
किशन
को
टीम
में
शामिल
किया
जा
सकता
है।
विंडीज
दौरे
पर
भारतीय
टीम
के
स्टार
ऋषभ
पन्त
और
केएल
राहुल
नहीं
होंगे।
दोनों
ही
चोटिल
हैं।
इस
स्थिति
में
किशन
को
एक
बार
फिर
से
टीम
इंडिया
में
शामिल
किया
जा
सकता
है।

English summary

Ishan Kishan doesn’t want to play in Duleep trophy reports.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!