War of words intensifies in Rajasthan, Shin Pilot retaliates on Ashok Gehlot, says- Government should take action on scams

सचिन पायलट और अशोक गहलोत
जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कल अशोक गहलोत ने बिना नाम लिए सचिन पायलट को कोरोना कहा था। गहलोत के इस बयान पर सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा कि कि हमें बड़ी और पब्लिक की बात करनी होगी तभी हम चुनाव में बीजेपी को हरा पाएंगे। पायलट ने कहा राजनीति पर पटखनी देना चलता है लेकिन अपमान कर देना ठीक नहीं है। पायलट ने कहा-‘मेरे बारे में क्या क्या नहीं बोला..आप लोग बताओ क्या क्या नहीं बोला. इज़्ज़त दोगे तो इज़्ज़त मिलेगी।’
सचिन पायलट ने कहा-‘राजनीति में अपने विरोधियों को मैंने हमेशा सम्मान दिया। हमेशा भ्रष्टाचार उजागर करने का काम किया। लेकिन ऐसे शब्द नहीं बोले जो खुद के बारे में नहीं सुन सकता।कभी ऐसे शब्दों का प्रयोग राजनीति में नहीं करना चाहिए जो अपने बारे में आप नहीं सुन सकते। पायलट ने आगे कहा-‘ आप बताओ मेरे संघर्ष में कोई कमी रही.. मेरी रगड़ाई में कोई कमी रही…सम्मान और अपमान पर फैसला दिल्ली को लेना है। पायलट ने कहा कि युवाओं के साथ गलत होगा किसानों के साथ गलत होगा कार्यकर्ताओं के साथ गलत होगा तो मैं विरोध करूंगा और आवाज उठाऊंगा।