मध्यप्रदेश

Mp News:लड़के ने छेड़छाड़ कर इतना तंग किया कि छात्रा को देना पड़ी जान, परिजनों ने थाने पहुंचकर किया हंगामा – The Boy Teased Her So Much That The Girl Student Had To Die


सतना में नाबालिग की आत्महत्या के बाद लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के सतना में छेड़छाड़ से परेशान एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी छात्रा के पड़ोस में रहता था और छह महीने से परेशान कर रहा था। परिजनों ने कोतवाली थाने का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी लड़के पर केस दर्ज किया। 

जानकारी के अनुसार मामला सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर का है। बताया गया कि इलाके के रहने वाले परिवार की 16 वर्षीय लड़की ने बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत घर पर ही हो गई थी।

परिवार का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले शनी बंशकार नामक युवक गत 6 माह से लड़की को परेशान कर रहा था। इसी वजह से बच्ची ने जान दी है। परिजनों ने कोतवाली थाने का घेराव हंगामा शुरू कर दिया, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी और उसके बाद मर्ग कायम कर मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।

सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर 16 वर्ष की लड़की अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, परिजनों ने जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। परिजनों के आरोप के बाद मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!