‘किसी फर्जी को PM मत बनाना, आप ही बनना’, खड़गे की मौजूदगी में राहुल गांधी को सलाह

पठानकोट. पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने गुरुवार को पार्टी सांसद राहुल गांधी को सलाह दी कि अगले साल किसी फर्जी व्यक्ति को ‘प्रधानमंत्री’ मत बनाना, बल्कि खुद ही बनना. बाजवा जब ये बात कह रहे थे, उस वक्त पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी वहीं मौजूद थे.
दरअसल, पठानकोट में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पहुंचने पर एक जनसभा आयोजित की गई थी, जहां खड़गे की मौजूदगी में विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा बरार और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी राहुल गांधी को यही सलाह दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 21:11 IST
Source link