अजब गजब

खराब सब्जियों से CNG बनाकर लाखों में कमाई कर रही है ये मंडी, जानें बिजनेस मॉड्यूल

नई दिल्ली. सब्जी मंडी से निकले जैविक कचरे से गैस बनाकर सूरत एपीएमसी (APMC) लाखों में कमाई कर रही है. एक अभिनव प्रयोग द्वारा सूरत, गुजरात में खराब सब्जियों से गैस बनाकर गुजरात गैस कंपनी (Gujarat Gas Company) को आपूर्ति की जा रही है. इस प्रयोग से प्रदूषण से मुक्ति के साथ ही कूड़े से भी मुक्ति मिल रही है. बता दें कि बायोगैस (Biogas) हर उस चीज से बन सकती है, जो सड़ सकती है. फिर चाहे वह किचन वेस्ट हो या पेड़-पौधों के पत्ते… जैविक अपशिष्ट से यह आसानी से बनाई जाती है. कंपोस्टिंग से गैस हवा में चली जाती है, जबकि बायोगैस से उस व्यर्थ जाने वाली गैस का इस्तेमाल मानव उपयोग में किया जा सकता है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सूरत एपीएमसी खराब सब्जियों से गैस बनाने वाली देश की पहली APMC है. खेतीबाड़ी उत्पादन बाजार समिति को गैस से लाखों में कमाई हो रही है. हर रोज 40 से 50 टन खराब सब्जियों, फलों से गैस बन रही है. एपीएमसी गुजरात गैस को रोजाना 5100 scm बायो CNG की बिक्री कर रही है. इसके लिए सूरत एपीएमसी और गुजरात गैस कंपनी के बीच समझौता हुआ है जिसके तहत अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमतों पर गैस की बिक्री होती है.

यह भी पढ़ें- International Yoga Day 2020: योग का बिजनेस शुरू कर हर महीने कमाएं लाखों, जानें कैसे?

Tags: Business news in hindi, CNG price, Domestic natural gas price, Gujarat, Piyush goyal, Success Story




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!