Business Idea: यह बिजनेस शुरू करने के लिए जनवरी का महीना है बेस्ट, कमाएं तगड़ा मुनाफा

हाइलाइट्स
फ्रोजन मटर एक ऐसी चीज है जिसकी डिमांड साल भर रहती है.
आप सीधे किसानों से सस्ती दर पर हरी मटर खरीद सकते हैं.
मटर को प्रोसेस करने के बाद 40-70 फीसदी मार्जिन के साथ इसे बेच सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप छोटे लेवल पर ज्यादा मुनाफा देने वाला कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहतर आईडिया लेकर आए हैं. यह बिजनेस शुरू करने के लिए जनवरी का महीना बेस्ट है. इस समय आप फ्रोजन मटर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको खर्च की तुलना में कई गुना मुनाफा होगा.
आजकल मार्केट में फ्रोजन फ़ूड की डिमांड काफ़ी ज्यादा है. जहां तक इंडियन मार्केट की बात है यहां खाने-पीने से जुड़े ज्यादातर बिजनेस सफल ही होते हैं. ऐसे में अगर आप फ्रोजन मटर का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको क्या करना होगा.
ये भी पढ़ें- Business Idea: इस बिजनेस में घर के सब लोग बंटा सकते हैं हाथ, हो जाएंगे मालामाल!
ऐसे करें फ्रोजन मटर के बिजनेस की शुरुआत
फ्रोजन मटर एक ऐसी चीज है जिसकी डिमांड साल भर रहती है. इसके लिए आपको सर्दी के महीनों में ताजा मटर लेकर उसे कोल्ड स्टोरेज में अच्छे से स्टोर करना होता है. इसके लिए जनवरी का महीना बेस्ट रहता है क्योंकि इस समय मटर सबसे ज्यादा निकलती है और सस्ते दामों में उपलब्ध होती है. आप मार्केट से थोक भाव में हरी मटर खरीद सकते हैं. आप अपने घर एक हिस्से में 300 से 500 वर्ग फुट जगह में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
आने वाले समय में और ज्यादा बढ़ेगी डिमांड
आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग ऐसी चीजों को ज्यादा तवज्जो देते हैं जो यूज़ करने में आसान हों. ऐसे में मार्केट में फ्रोजन चीजों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. आने वाले कुछ सालों में इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ने वाली है. फ्रोजन मटर का उपयोग होटल, रेस्टोरेंट, फास्ट फूड स्टॉल्स और घरों में भी बड़े पैमाने पर किया जाता है. ऐसे में अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको बंपर कमाई होने वाली है.
इस बिजनेस में कितना होगा फायदा?
इन दिनों मार्केट में हरी मटर थोक में 20 रुपये किलो के हिसाब से मिल रही है. लेकिन फ्रोजन मटर के बिजनेस के लिए आपको काफी ज्यादा मटर की जरूरत पड़ेगी. इसलिए आप सीधे किसानों से हरी मटर खरीद सकते हैं जो आपको 10-12 रुपये प्रति किलो के भाव में आसानी से मिल जाएगी. वहीं प्रोसेस्ड करके आप इस मटर को 100-120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से थोक में बिक्री कर सकते हैं. अगर आप सीधे किसी स्टोर पर इसे बेचते हैं तो आपको 200 रुपये प्रति किलो तक भाव मिल सकता है. इस बिजनेस से आप 40-70 फीसदी तक मार्जिन आसानी से हासिल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business ideas, Business news, Business news in hindi, Earn money, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 07:33 IST
Source link