Lok Sabha Elections 2024: राजीव चंद्रशेखर के सहारे केरल में घुसपैठ कर पाएगी बीजेपी, ढहा पाएगी शशि थरूर का किला!

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शशि थरूर को केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से फिर से मैदान में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी पहले ही केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है और माकपा की अगुवाई वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने पल्यन रवींद्रन को चुनावी समर में उतारा है. शशि थरूर ऐसे नेता हैं जिनके चाहने वाले हर पार्टी में हैं. ऐसे में क्या बीजेपी या वाम दल शशि थरूर के किले को भेद पाएंगे. अब ये तो समय ही बता पाएगा कि कौन जीतेगा और किसे हार मिलेगी. लेकिन यहां मुकाबला त्रिकोणीय होकर बेहद दिलचस्प हो गया है, क्योंकि बीजेपी को केरल से बहुत उम्मीद हैं. पीएम मोदी ने अपनी एक जनसभा में केरल की 10 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया था. और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने पल्यन रवींद्रन भी इस सीट पर 2005 में चुनाव जीत चुके हैं.
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को उतारकर बड़ा दांव लगाया है. बीजेपी इस सीट पर कभी चुनाव नहीं जीत पाई है. तिरुवनंतपुरम सीट पर या तो कांग्रेस या फिर कम्युनिस्ट पार्टी का कब्जा रहा है. ऐसे में बीजेपी किस प्रकार चुनावी गुट फिट बैठती है, इसका इंतजार करना होगा.
तिरुवनंतपुरम लोक सभा सीट
तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर नजर दौड़ाएं तो इसमें 7 विधानसभा सीटें हैं और 5 सीटों पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-भाकपा का कब्जा है. कोवलम विधासभा सीट पर कांग्रेस और तिरुवनंतपुरम विधानसभा सीट पर जनाधिपा केरल कांग्रेस (Janadhipathya Kerala Congress) की सत्ता है. ये स्थिति तो विधानसभा सीटों की है. तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट की बात करें तो 2009 से लगातार तीन बार से यहां कांग्रेस विजयी रही है. इससे पहले 2004 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की थी. 1998 में यह सीट कांग्रेस के पास थी. 1984, 1989 और 1991 में लगातार तीन बार यहां कांग्रेस की पताका फहराई थी. इस तरह से यह सीट कभी कांग्रेस तो कभी माकपा के पास रही है. अब बीजेपी इसमें कैसे घुसपैठ करती है, यह तो पार्टी ही बताएगी.
पिछले चुनाव के नतीजों पर नजर दौड़ाएं तो 2019 में कांग्रेस के शशि थरूर को 4.16 लाख से अधिक वोट मिले थे. बीजेपी के कुम्मनम राजशेखरन 3.16 लाख यानी कांग्रेस से एक लाख कम वोट मिले थे. सीपीआई के सी. दिवाकरन 2.58 लाख वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. 2014 के चुनाव में भी बीजेपी दूसरे स्थान पर थी. उस समय शशि थरूर को 2.97 लाख वोट मिले थे. बीजेपी के ओ. राजगोपाल को 2.82 लाख मत मिले. सीपीआई तीसरे और आम आदमी पार्टी चौथे स्थान पर रही थी.
शशि थरूर बनाम राजीव चंद्रशेखर
शशि थरूर भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व राजनयिक है. वर्तमान में वे विदेशी मामलों में संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं. शशि थरूर भारत सरकार विदेश मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं. इनके सामने ताल ठोंक रहे राजीव चंद्रशेखर लगातार तीन बार से राज्य सभा के सदस्य हैं और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं. उनका कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है. बताते हैं कि चंद्रशेखर ने खुद ही लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. चूंकि बीजेपी केरल में अपना खाता खोलना चाहती है, इसलिए एड़ी-चोटी का जोर लगाकर यह सीट जीतना चाहती है. चंद्रशेखर का यह पहला लोकसभा चुनाव है और थरूर का यह आखिरी चुनाव हो सकता है. क्योंकि कई बार संकेत दे चुके हैं कि वे चुनाव लड़ना नहीं चाहते.
राजीव चंद्रशेखर कौशल विकास, उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री हैं. उनका जन्म 31 मई, 1964 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उनके पिता एमके चंद्रशेखर एयरफोर्स में रहे हैं. चन्द्रशेखर ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया है. उन्होंने 1988 में शिकागो में इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त की. तालीम हासिल करने के बाद उन्होंने इंटेल में अपना करियर शुरू किया. 1991 में वह बीपीएल ग्रुप में शामिल हो गए. 1994 में चंद्रशेखर ने बीपीएल मोबाइल की स्थापना की.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Kerala, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Thiruvananthapuram News
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 16:09 IST
Source link