Ganga Vilas Cruise: बेगूसराय के सिमरिया घाट पर नहीं रुका गंगा विलास क्रूज, जिला प्रशासन की धरी रह गई सारी तैयारी

नीरज कुमार
बेगूसराय. जल मार्ग से विश्व में सबसे लंबी यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज बुधवार को बिहार के बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर तय रूट के तहत नहीं रुका. जबकि जिला प्रशासन ने गंगा विलास क्रूज से आ रहे सैलानियों के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन बुधवार की सुबह ऐसा हो नहीं सका और क्रूज बेगूसराय में बिना रुके ही आगे बढ़ गया. क्रूज से आ रहे सैलानियों की स्वागत के लिए जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय विधायक और विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी इंतजार करते रह गए.
यहां के सिमरिया घाट पर क्रूज के नहीं रुकने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई. गंगा विलास क्रूज पर स्विट्जरलैंड और जर्मनी के 32 विदेशी पर्यटक सवार हैं. गंगा विलास क्रूज पर्यटकों को लेकर गंगा के रास्ते सिमरिया होते हुए मुंगेर के लिए निकल गई.
सिमरिया घाट पर क्रूज रुकने का इंतजार करते रह गए लोग
बेगूसराय के जिलाधिकारी (डीएम) रोशन कुशवाहा भी बुधवार की सुबह पर्यटकों के स्वागत के लिए सिमरिया घाट पहुंच गए. गंगा विलास क्रूज पर सवार विदेशी सैलानियों को बुधवार की सुबह आठ बजे के आस-पास सिमरिया घाट पहुंचना था. जिला प्रशासन के द्वारा सैलानियों का स्वागत करने के बाद सिमरिया धाम परिसर अंतर्गत बालू धाम घाट एवं संलग्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई थी.
इन स्थानों पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे, लेकिन क्रूज के नहीं रुकने के कारण यहां के लोगों में मायूसी देखने को मिली. दरअसल बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विदेशी पर्यटकों को देखने के लिए सुबह से सिमरिया में मौजूद थे, लेकिन क्रूज के यहां नहीं रूकने से सभी को निराशा हाथ लगी.
क्रूज के नहीं रुकने का नहीं मिला स्पष्ट जवाब
जिला प्रशासन के अधिकारी गंगा विलास क्रूज के बेगूसराय में नहीं रुकने का कोई स्पष्ट कारण बताने से कतराते रहे. स्थानीय विधायक कुंदन कुमार ने बताया कि कुछ टेक्निकल वजह भी हो सकती है. साथ ही फॉग भी नहीं रुकने की वजह हो सकती है. जबकि यहां क्रूज के रुकने का प्रोग्राम था ही.
गंगा विलास क्रूज के बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर नहीं रुकने को लेकर स्थानीय नेताओं और जिला प्रशासन में नोकझोंक हुई. बीजेपी के नेता इसको लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने यहां क्रूज नहीं रुकने का ठीकरा नीतीश सरकार पर फोड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Begusarai news, Bihar News in hindi, Ganga river
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 16:22 IST
Source link