अजब गजब

Business Idea: शुरू करें पेपर बैग का बिजनेस, होगी बंपर कमाई, फ्यूचर में भी है बहुत स्कोप

हाइलाइट्स

आजकल लोग प्लास्टिक की बजाय पेपर बैग के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं.
घर पर पेपर बैग बनाना काफ़ी आसान है और साथ ही इसमें खर्च भी बहुत कम आता है.
केंद्र सरकार नए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए स्टार्टअप इंडिया के तहत लोन दे रही है.

नई दिल्ली. पर्यावरण को प्रदूषित करने में प्लास्टिक सबसे प्रमुख कारण है. सरकार ने कई बार इसे बैन करने की कोशिश भी की है लेकिन इसकी टक्कर का कोई और ऑप्शन नहीं होने के कारण प्लास्टिक की जगह कोई नहीं ले पाया है. बैन के बावजूद यह धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि पेपर बैग कुछ हद तक इसका उपयोग कम करने में मदद करता है.

अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो आप पेपर बैग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आजकल लोग प्लास्टिक की बजाय पेपर बैग के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं. वहीं आने वाले समय में जल्द ही प्लास्टिक पर प्रतिबंध ज्यादा कड़ा हो जाएगा. ऐसे में इस बिजनेस के सक्सेस होने की पूरी संभावना है. आइए जानते हैं इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Business Idea : ये सब्जियां लगाएं तो धरती उगलेगी सोना! लागत भी कम

कैसे करें इस बिजनेस की शुरुआत?
पेपर बैग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे बनाने के लिए आपको मुख्य रूप से पेपर रोल, पोलीमर स्टीरियो, फ्लेक्सो कलर और पेपर बैग मेकिंग मशीन आदि की जरूरत होगी. ये सब चीजें आप मार्केट से थोक भाव में खरीद सकते हैं. वहीं पेपर बैग मेकिंग मशीन की कीमत 3 लाख रुपये से शुरू होती है. इसे आप अपने बजट के अनुसार चुन सकते हैं.

बिना मशीन के भी तैयार कर सकते हैं पेपर बैग
अगर आपके पास पेपर बैग मेकिंग मशीन खरीदने का बजट नहीं है तो आप इसे हाथों से भी आसानी से बना सकते हैं. घर पर पेपर बैग बनाना काफी आसान है और साथ ही इसमें खर्च भी बहुत कम आता है. इसके लिए आपको बाकी सामग्री के साथ मशीन की जगह ग्लू, कैंची, पंचिग मशीन आदि की जरूरत होगी. हालांकि इससे आपका उत्पादन मशीन की तुलना में थोड़ा कम होगा.

स्टार्टअप इंडिया के तहत मिलेगा लोन
अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लोन भी आसानी से मिल सकता है. केंद्र सरकार नए स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए स्टार्टअप इंडिया के तहत लोन दे रही है. आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन दिनों मार्केट में पेपर बैग की डिमांड काफी तेज है. कई बड़े ब्रांड और दुकानदार आजकल प्लास्टिक की बजाय पेपर बैग या कपड़े के बैग का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आप इस बिजनेस के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं.

Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Easy ways to earn money, Money Making Tips


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!