Chhatarpur:छतरपुर के ग्राम ढड़ारी में गुंडों ने मचाया जमकर उत्पात, युवक से मारपीट व फायर कर तीन लाख लूटे – In Chhatarpur Three Lakh Looted After Beating And Firing A Young Man

[ad_1]

ग्राम ढड़ारी में गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड पर ग्राम ढड़ारी में गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने राहगीरों पर लाठियों से हमला किया। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक के साथ मारपीट व हवाई फायर कर तीन लाख रुपये लूट लिए गए। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मातगुवां थाना क्षेत्र के ग्राम पिपौराकला निवासी आशाराम यादव रजिस्ट्री कराने के लिए छतरपुर आया था। छतरपुर से करीब तीन लाख रुपये लेकर वह अपने घर वापस जा रहा था। तभी सागर रोड पर ग्राम ढड़ारी के पास रसुईया निवासी नागेन्द्र सिंह, पनौठा निवासी छोटू शुक्ला और खडगांव निवासी छोटू भाट ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। आशाराम के मुताबिक पहले आरोपियों ने दो-तीन राउंड फायर किए और इसके बाद डंडों से पीट-पीटकर उसे घायल कर दिया। आरोपी उसके तीन लाख रुपये लूटकर भाग गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना को लेकर सिविल लाइन थाने के टीआई कमलेश साहू ने बताया कि इस मामले में कई बातों की पुष्टि नहीं हुई है। न तो फायरिंग हुई है और न ही लूट की घटना हुई है। नागेन्द्र सिंह और उसके दो अन्य साथियों ने मारपीट की है। विवाद की जड़ जमीन विक्रय को लेकर दलाली बताई जा रही है। पुलिस ने तीन आरोपियों पर धारा 327 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Source link