डिप्टी NSA बनाए गए बीएसएफ के पूर्व डीजी पंकज सिंह, जानें कब तक संभालेंगे पद

नई दिल्ली. सीमा सुरक्षा बल (BSF ) से हाल में ही डायरेक्टर जनरल पद से सेवानिवृत हुए आईपीएस पंकज सिंह (Pankaj Singh) को एक नई जिम्मेदारी देते हुए केन्द्र सरकार ने उन्हें उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy National Security Advisor) नियुक्त किया है. ये राजस्थान कैडर और 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. कॉन्ट्रेक्ट बेस्ड यानी संविदा आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा ये पद उन्हे दो सालों के लिए फिलहाल दिया गया है. जरूरत पड़ने पर बाद में केन्द्र सरकार उनका कार्यकाल को बढ़ा भी सकती है.
14 जनवरी से शुरू है कार्यकाल
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद पर आईपीएस पंकज सिंह की नियुक्ति 14 जनवरी से मान्य हो चुकी है. पिछले साल दिसंबर में जब पंकज सिंह सेवानिवृत हो रहे थे उसी वक्त से ब्यूरोक्रेसी गलियारों में इनकी काफी तारीफ और चर्चाएं हो रही थी. क्योंकि पंकज सिंह ने बीएसएफ में बहुत ही शानदार तरीके से काम किया. इसलिए ये अनुमान लगाया जा रहा था की इन्हें केन्द्र सरकार अवश्य ही सेवानिवृत होने के बाद भी कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है.
लखनऊ में हुआ था पंकज सिंह का जन्म
पंकज सिंह का जन्म लखनऊ में 19 दिसंबर 1962 को हुआ था, ये बचपन से ही अपने पिता को आदर्श मानकर आगे बढ़ते गए. पंकज सिंह, एमबीए और एलएलबी सहित बीएससी की डिग्री हासिल की और फिर यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद काफी तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी बने थे. पंकज सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं, लेकिन उनकी कर्मभूमि राजस्थान रही है. क्योंकि वो राजस्थान कैडर के अधिकारी रहे हैं. पंकज सिंह के पिता प्रकाश सिंह भी देश के बहुत ही चर्चित आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं. यहां तक की वो भी बीएसएफ से ही सेवानिवृत हुए थे.
पिता भी कर चुके हैं बीएसएफ का नेतृत्व
प्रकाश सिंह ने भी जून 1993 से जनवरी 1994 तक बीएसएफ का नेतृत्व किया था. प्रकाश सिंह को देश में पुलिस सुधारों का सूत्रधार माना जाता है. उन्होंने साल 1996 में पुलिस प्रतिष्ठान में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख, सीबीआई, विदेश सचिव, रॉ प्रमुख और केंद्रीय गृह सचिव को कम से कम दो साल का निश्चित कार्यकाल देना शुरू किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSF, NSA Ajit Doval
FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 21:45 IST
Source link