शारीरिक संबंधों में इंट्रेस्ट की कमी से जल्द हो सकती है मौत, पुरुषों को लेकर चौंकाने वाली स्टडी

Japanese Study on Sexual Interest: जापान के यामागाटा विश्वविद्यालय (Yamagata University) के शोधकर्ताओं ने एक स्ट्डी की है. इस स्ट्डी में दावा किया गया है कि यौन संबंधों में रुचि नहीं रखने वालों में समय से पहले मौत का खतरा ज्यादा देखा गया है. इस नई स्ट्डी के मुताबिक यौन रुचि की कमी की वजह से जापान में रहने वाले पुरुषों में समय से पहले मौत के जोखिम के संकेत ज्यादा मिले हैं. रिसर्च के आधार पर शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि यौन रुचि में कम दिलचस्पी छोटी अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्याओं को अधिक बढ़ावा देने वाले संकेत हो सकते हैं. जापान की यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की यह स्ट्डी पीएलओएस वन पत्रिका में प्रकाशित हुई थी.
शोधकर्ताओं ने इस पूरी स्ट्डी को 20,969 लोगों के डेटा पर तैयार किया है. इसमें 40 या फिर उससे अधिक उम्र के 8,558 पुरुषों और 12,411 महिलाओं को शामिल किया गया. इन सभी ने गर्म झरनों, मंदिरों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाने वाले जापान के प्रसिद्ध पहाड़ी क्षेत्र यामागाआ प्रांत में
छह साल तक अपना वार्षिक हेल्थ चेकअप कराया था.
यामागाटा विश्वविद्यालय के रिसर्चर टीम ने प्रारंभिक प्रश्नावली में आत्म-रिपोर्ट के रूप में यौन रुचि के विषयों के स्तर को जानना चाहा. यह सर्वेक्षण बहुत लंबे समय बाद किया गया. इस डेटा के आधार पर देखा गया कि 20,969 में से 503 का उस समय में निधन हो गया था. शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन पुरुषों ने यौन संबंध में कम दिलचस्पी बताई थी उनमें कैंसर मृत्यु दर (cancer mortality) और सर्व-कारण मृत्यु दर काफी अधिक रिपोर्ट की गई थी.
शोधकर्ता लिखते हैं कि हालांकि यह सब उम्र के पड़ाव के साथ हाई ब्लडप्रेशन, डायबटीज, स्मोकिंग, शराब का सेवन, बीएमआई, शिक्षा, वैवाहिक स्थिति, हंसी की आवृत्ति, और मनोवैज्ञानिक संकट सहित अन्य कारकों की वजह से भी हो सकता है. यद्यपि यौन गतिविधि और यौन संतुष्टि को मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य और भलाई के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन यौन रुचि और दीर्घायु के बीच संबंधों को लेकर जांच पड़ताल नहीं की गई है.
बताया गया है कि यह स्ट्डी कम्युनिटी बेस्ड आबादी में यौन रुचि और सर्व-कारण मृत्यु दर, और हृदय और कैंसर मृत्यु दर के बीच संभावित रूप से कारणों की जांच करने वाला पहला अध्ययन है.
स्ट्डी में यह भी पाया गया है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने यौन रुचि में ज्यादा कमी दिखाने की संभावना वाली रिपोर्ट की है. सेंपल में 16 फीसदी महिलाओं ने ऐसा किया तो 8 फीसदी पुरुष वॉलंटियर्स ने कम यौन रुचि की इच्छा दर्शायी.
इस शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने यह भी अनुमान लगाया है कि इस स्ट्डी में शामिल किए कुल सेंपल्स में करीब 200 LGBTQ को भी प्रतिभागी बनाया जा सकता था. उनसे बेहद ही संकीर्ण सवाल किए जा सकते थे. शोधकर्ताओं का मानना है कि भविष्य में होनी वाली रिसर्च में LGBTQ ग्रुप को सैंपल का हिस्सा बनाया जा सकता है.
अध्ययनकर्ता मानते हैं कि यौन रुचि बनाए रखने से दीर्घायु पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. अध्ययन की सीमाओं के बावजूद, शोधकर्ता जापान में वृद्ध आबादी के बीच सार्वजनिक स्वास्थ्य में एक कारक के रूप में यौन रुचि के बारे में जागरूकता बढ़ाने के पक्ष में भी तर्क देते हैं.
अध्ययन के लेखकों ने कहा कि कनाडाई सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रचार सामग्री के जरिए यौन गतिविधि को ‘एजिंग वेल’ एजेंडे के एक तत्व के रूप में समर्थन देना शुरू कर दिया है. रिसर्चर मानते हैं कि जापान में, पश्चिमी दुनिया की तुलना में बुजुर्गों में सेक्स को लेकर अधिक पूर्वाग्रह है. शोधकर्ताओं ने यह उम्मीद जताई कि जापान में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में यौन संबंधों मददगार बनेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health News, Japan, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : January 17, 2023, 14:26 IST
Source link