देश/विदेश

Kim Jong Un: रोते रहते हैं और दिन भर पीते हैं, क्या हाल हो गया है नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग का

हाइलाइट्स

राज्य मीडिया ने तस्वीर साझा कर लड़की का नाम नहीं लिया
एक सफेद पफर जैकेट में खड़ा दिखाया गया है
बेटी का हाथ पकड़ते हुए सार्वजनिक तौर पर पहली बार देखे गए थे

North Korean Kim Jong Un: नॉर्थ कोरिया (North Korean) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. इन दिनों उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं बताया जा रहा है और अनहेल्दी जीवन जी रहे हैं. वह अपना ज्यादातर समय अच्छी क्वालिटी वाली स्पिरिट और वाइन पीकर बिता रहे हैं. काफी लंबे समय से वह सार्वजनिक जीवन से भी दूर रह रहे हैं. इस सप्ताह वह 39 साल के हो गए हैं. अब उनको लेकर स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं से पीड़ित होने की अटकलें भी‌ लगाई जा रही हैं. मिरर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं और जीवन के संकट से जूझ रहे हैं.

सियोल स्थित उत्तर कोरिया के अकेडमिक डॉ चोई जिनवूक का कहना है कि किम जोंग उन 40 साल के करीब होने को है. अब वह अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं कर रहे हैं. उन सभी का सामना भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने यह भी सुना है कि वह बहुत पीने लगे हैं और उसके बाद रोते रहते हैं. वह अपने को बहुत ही अकेला और दबाव में महसूस करते हैं.

उत्तर कोरियाई तानाशाह को उसके डॉक्टरों और पत्नी ने पीने में कटौती करने और अधिक व्यायाम करने के लिए कहा है. हालांकि, वह स्पष्ट रूप से इन दलीलों की अनदेखी कर रहा है और अपनी दिनचर्या को वाइन पीकर आगे बढ़ा रहे हैं. यह बताया गया है कि किम अपने खराब स्वास्थ्य के लीक होने की खबरों के बारे में इतना चिंतित है कि वह विदेश में दुर्लभ यात्राओं पर अपने स्वयं के शौचालय के साथ यात्रा करता है, ताकि गुप्तचरों को सुराग के लिए अपने पू को कुरेदने से रोका जा सके. यह जानकारी मिरर ने दी.

बताया जाता है कि किम जोंग उन अपनी हेल्थ खराब होने की खबरों के लीक होने से भी काफी परेशान हैं और बेहद चिंतित बताए जा रहे हैं. इसका एक बड़ा उदाहरण यह भी है कि वह दुर्लभ ही विदेश दौरों पर जा रहे हैं और ऐसे में वो स्वयं के साथ अपने टॉयलेट की व्यवस्था भी करके जा रहे हैं जिससे कि कोई भी जासूस उनके मल को खंगाल नहीं सकेगा.

इस बीच देखा जाए तो नॉर्थ कोरियन तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपने निधि जीवन को गुप्त रखने के लिए प्रसिद्ध हैं. लेकिन पिछले साल अपनी बेटी का हाथ पकड़ते हुए सार्वजनिक तौर पर पहली बार देखे गए थे.

हालांकि राज्य मीडिया की ओर से लड़की का नाम नहीं लिया गया है जो कि तानाशाह किम के साथ दिखाई दी थी जब वह पिछले साल एक मिसाइल के परीक्षण के लिए सार्वजनिक तौर पर पहली बार नजर आए थे. एजेंसी की ओर से तस्वीर भी साझा की गई थी इस तस्वीर में उनकी बेटी को किम जोंग के बगल में एक सफेद पफर जैकेट में खड़ा दिखाया गया है.

Tags: Kim Jong Un, North Korea, World news, World news in hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!