देश/विदेश

Airport: एयरपोर्ट पर मिला लावारिस बैग, अंदर से निकले 53 सांप, 3 कछुए और खास प्रजाति के बंदर, मचा हड़कंप

Chennai Airport: चेन्‍नई एयरपोर्ट पर रोज की तरफ फ्लाइट्स के आने-जाने का सि‍लसिला रोज की तरह जारी था. रात्रि करीब 10:45 बजे बैंकाक से आने वाली फ्लाइट एफडी-153 के लैंड होने की एनाउंसमेंट होती है. चूंकि, तस्‍करी के नजरिए से सेंसिटिव सेक्‍टर में आता है, लिहाजा एराइवल हाल में कस्‍टम अधिकारियों ने अपनी-अपनी पोजीशन ले ली थी.

निर्धारित समय पर फ्लाइट लैंड हुई और तमाम पैसेंजर एक-एक कर एयरपोर्ट से बाहर निकलना शुरू हो गए. तभी एक कस्‍टम अधिकारी की निगाह बैगेज बेल्‍ट के पास पड़े दो बैंगों पर गई. पहले समझा गया कि कोई पैसेंजर अपने बैग छोड़कर इधर-उधर हो गया होगा. इस बीच, उस बैगेज बेल्‍ट पर अब दूसरी फ्लाइट का सामान आना भी शुरू हो गया था.

यह भी पढ़ें: टर्मिनल से बाहर आया चोरी का सामान, सुरक्षा एजेंसियों पर उठे नए सवाल, लग चुका है गहने गायब करने का आरोप

जांच के बाद खोला गया बैग
कुछ देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई इन दोनों बैग को लेने नहीं आया तो उस बैग को खोलने का फैसला किया. बैग के करीब जाने पर पाया गया कि बैग के अंदर एक अजीब सी हलचल हो रही है. जिसके बाद, सबसे पहले यह सुनिश्चित किया गया कि बैग के भीतर विस्‍फोटक तो नहीं है. निगेटिव सिंग्‍लन मिलने पर दोनों बैगों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई.

जैसे ही बैग खुला, वहां खड़े सभी लोगों की सांसे हलक में अटक गई. बैग के भीतर से एक-एक कर सांप निकलना शुरू हो गए. बैग से कुल 45 बॉल पाइथन और 8 कार्न सांप बाहर निकल आए. यह सिलसिला यहां पर खत्‍म नहीं हुआ. जब बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 3-मर्मोसेट (विशेष प्रजाति का बंदर) और 3-स्टार कछुआ भी बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें: यात्रियों की गलती का उठाया फायदा, चंद महीनों में बने लखपती, अब जेल में पीसेंगे ‘चक्‍की’

कहां से आए बैग में सांप..
वरिष्‍ठ कस्‍टम अधिकारी के अनुसार, जांच में पाया गया कि ये दोनों बैग बैंकॉक से एफडी-153 से चेन्‍नई एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर कस्‍टम की चौकसी के चलते एक यात्री इन दोनों बैगों को बैगेज बेल्‍ट के पास लावारिस छोड़कर चला गया. डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल कॉरेंटाइन एण्‍ड सर्टिफिकेशन सर्विसेज के आदेश पर इन वन्‍य जीवों को फ्लाइट संख्‍या एफडी-154 से बैंकाक के लिए डिपोर्ट कर दिया गया है.

Tags: Airport Diaries, Chennai news, Custom Department, Smuggling


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!