अजब गजब
Historical decision of Air India, 500 new jets will join the fleetAir India का ऐतिहासिक फैसला, बेड़े में शामिल होंगे 500 नए जेट

Air India
Air India करीब 500 जेट ऑर्डर करेगी। टाटा ग्रुप में आने के बाद एयर इंडिया अपना अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर देने जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया अपने बेडे़ में शामिल करने के लिए 500 नए विमानों का ऑर्डर करेगी।
इन कंपनियों को देगी ऑर्डर
एयर इंडिया इन विमानों का ऑर्डर एयरबस और बोइंग जैसी कंपनियों को देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जिन विमानों का ऑर्डर देने वाली है उनमें 400 छोटे जहाज और 100 बड़े जहाज शामिल हैं। इनमें एयरबस A350 s, बोइंग 787S और बोइंग 777S शामिल हो सकते हैं।