सबीरा और सोनिया खातून को हुआ एक दूसरे से प्यार, नहीं था किसी का डर और फिर एक दिन…

हाइलाइट्स
परिजनों के विरोध इन दोनों प्रेमी जोड़े पर कोई असर भी नहीं पड़ता था.
दोनों में से किसी के भी परिजनों ने थाना में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है.
एजाज अहमद
झारखंड के गिरिडीह (giridih) जिले के घोडथंबा गोपी अंतर्गत जेरुआडूह पंचायत के चांगोसिंगा गांव की दो महिलाओं ने 15 मिनट के अंतराल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. दोनों महिलाओं के बीच समलैंगिक संबंध (Same Sex relationship) की बात सामने आ रही है. परिजन और गांववालों के मुताबिक, दोनों महिलाओं के बीच पिछले चार-पांच सालों से समलैंगिकता का भूत इस कदर सवार था कि पारिवारिक लोक लाज को भी ताक पर रख दिया था. इन दोनों की करतूतों से गांव का माहौल भी बिगड़ने लगा था, लेकिन कोई खुलकर इस मामले का विरोध नहीं कर पाता था.
वहीं परिजनों के विरोध इन दोनों प्रेमी जोड़े पर कोई असर भी नहीं पड़ता था. बीते देर शाम जब पानी सिर से ऊपर चला गया तब परिजनों ने सख्ती बरती, लेकिन सख्ती बरते जाने के साथ ही सबीरा खातून ने चावल के बोरे से सल्फास की गोली निकाल निकल गई. इसकी सूचना जैसे ही सोनिया खातून को मिली तो उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों में से किसी के भी परिजनों ने थाना में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है.
आपके शहर से (गिरिडीह)
बताया जाता है कि दोनों का घर 100 मीटर की दूरी पर था. सबीरा और सोनिया एक दूसरे के घर पहुंच घंटों साथ बिताती थी. मृतक सोनिया खातून की सास बीबी मरियम खातून और सबीरा खातून की मां सैबून खातून ने बताया कि दोनों की करतूत पूरे गांव में उजागर हो चुकी थी. कुछ दिन तक मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई भी मानने को तैयार नहीं थी. देर रात में भी एक साथ रहती थी.
इसी को लेकर सबीरा की दो शादी हुई पर कहीं भी टिक नहीं पाई. वहीं सोनिया का पति भी उसकी इन हरकतों से परेशान था, लेकिन कोई उपाय नहीं था. समझाने का दौर चल ही रहा था, लेकिन अचानक दोनों ने यह फैसला ले लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Giridih news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 15:44 IST
Source link