मध्यप्रदेश

Mp News:शराबी को गधे ने भी नकारा, पीठ पर बैठने की कोशिश की तो धड़ाम से जमीन पर गिरा, देखें वायरल वीडियो – Donkey Also Rejected A Drunkard In Chhatarpur When He Tried To Sit On His Back He Fell On The Ground

छतरपुर में एक शराबी युवक ने गधे की सवारी करने का मन बनाया तो गधे ने भी नकार दिया, जिसके बाद शराबी युवक धड़ाम से जमीन पर गिर गया। सोशल मीडिया पर शराबी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला छतरपुर शहर के बस स्टैण्ड का है, जहां एक शख्स ने इतनी शराब पी ली कि वह सुध-बुध ही खो बैठा और घंटों ड्रामा करने लगा। बताया जा रहा है कि युवक ने इतनी अधिक मात्रा में शराब पी रखी थी कि वह नशे में धुत होने की वजह से चल तक नहीं पा रहा था और  दो कदम चलने के बाद जमीन पर गिर पड़ जा रहा था। काफी देर तक शराबी जमीन पर ही बेसुध पड़ा रहा। थोड़ी सुध आने पर किसी तरह वहां से निकला। तो उसे एक गधा दिखा, शराबी ने गधे पर बैठना चाहा और कोशिश भी की, लेकिन बार-बार वह गधे के ऊपर से गिरता रहा। इस दौरान शराबी को छोटी-मोटी चोटें भी आईं, जिसे वह नशे के चलते बर्दाश्त करता रहा। यह नजारा घंटों चलता रहा जिसे वहां खड़े तमाशबीन लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!