देश/विदेश
PHOTOS: दुनिया की सबसे ठंडी जगह, माइनस 50 डिग्री तक गिरा तापमान, जम जाती हैं आंखों की पलकें

याकुत्स्क प्रांत में सालभर तापमान माइनस में रहता है, इसलिए यहां फसलें व अनाज उगाने का कोई सवाल नहीं उठता. लोग मीट-बेस्ड खाना खाते हैं, जिसमें रेंडियर का मांस मुख्य है. इसके अलावा फ्रोजन मांस की भी वेराइटी मिलती है, जिसमें मछली से लेकर कबूतर तक के मांस मिल जाएंगे. यहां के लोग वो सारी चीजें खाते हैं, जो गर्मी देकर जिंदा रहने में उनकी मदद कर सके. बाजार में आइसक्रीम तक के लिए फ्रिंज की जरूरत नहीं होती. लोग दुकानों में खुले में आइसक्रीम और मांस-मछली रखते हैं, जो महीनों फ्रोजन की तरह ताजा रहती हैं.
Source link