अजब गजब

दीये की रोशनी में पढ़े, रोज स्कूल के लिए पैदल 8 किमी चले, आज हैं 70,000 करोड़ के मालिक, US में कमाया नाम

Success Story: दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बेशुमार दौलत और शोहरत मिलती है. इनमें से किसी को विरासत में तो कोई अपनी मेहनत से यह हासिल करता है. ऐसे ही एक शख्स हैं जय चौधरी, जो हिमाचल के छोटे-से गांव से निकलकर पहले दिल्ली पहुंचे और फिर वहां से अमेरिका जाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. आज की तारीख में इस शख्स की गिनती अमेरिका और भारत के अरबपतियों में की जाती है.

हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले जय चौधरी आज अमेरिका के टॉप टेक सीईओ में शामिल हैं. वे जानी-मानी क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी Zscaler के मालिक हैं. जय चौधरी की सक्सेस स्टोरी देश और दुनिया के लाखों यंग एन्टरप्रिन्योर को प्रेरित करने वाली है.

ये भी पढ़ें- पापा चाहते थे बेटा बने अफसर, 10वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई, अब आगे-पीछे घूमते हैं अधिकारी, 40,000 करोड़ का कारोबार

बचपन में देखी तकलीफें
Zscaler के सीईओ जय चौधरी का जन्म हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक छोटे-से गांव में हुआ था. हैरानी की बात है कि इस अरबपति शख्स को बचपन में बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ा. इतना ही नहीं, जय चौधरी को स्कूल जाने के लिए भी रोजाना 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था. लेकिन, पढ़ाई के प्रति अपने समर्पण के आगे उन्होंने यह दूरी भी तय की.

चूंकि आज से 60 साल पहले उनके गांव पनोह में बिजली नहीं पहुंच पाई थी इसलिए वे रात को दीये की रोशनी में पढ़ते थे. वे हमेशा खाली वक्त में पढ़ाई से जुड़े सवालों को लेकर टीचर्स के पास पहुंच जाया करते थे. यही वजह रही कि उनका नाम हमेशा टॉपर की लिस्ट में शामिल रहता था. इसकी बदौलत आज जय चौधरी का नाम अरबपतियों की सूची में शामिल है.

IIT से पढ़ाई के बाद अमेरिका में नौकरी
जय चौधरी ने देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी बीएचयू से कम्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. देश में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जय अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी से एमबीए किया.

पढ़ाई पूरी करने के बाद जय चौधरी ने आईबीएम और यूनिसिस जैसे बड़ी कंपनियों से अपने करियर की शुरुआत की. साल 1996 में जय चौधरी और उनकी पत्नी ने जॉब छोड़कर सिक्योरआईटी कंपनी की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने मिलकर एयरडिफेंस और कोरहार्बोर कंपनी भी बनाई. हालांकि, इन सभी कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया गया.

2007 में स्थापित की Zscaler
इसके बाद 2007 में जय चौधरी ने साइबर सिक्योरिटी फर्म Zscaler की स्थापना की. दुनिया की दिग्गज कंपनियां उनकी सेवाएं लेती है. साल 2018 में Zscaler का आईपीओ आया और यह अमेरिका के आईटी इंडेक्स नैस्डेक लिस्टेड कंपनी हो गई. दुनियाभर की 400 कंपनियां जी स्केलर की सर्विस लेती हैं.

प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ 70,392 करोड़ रुपये है. जय चौधरी का नाम साल 2020 में फोर्ब्स 400 लिस्ट ऑफ रिचेस्ट पीपुल इन अमेरिका में भी आया, जिसमें वह 85वें नंबर पर थे.

Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!