Shivpuri – Kolaras police raided the gambling scene: 8 gamblers caught with Rs 82 thousand, case registered under Gambling Act. | 82 हजार नगदी जब्त की, 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया

- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Shivpuri Kolaras Police Raided The Gambling Scene: 8 Gamblers Caught With Rs 82 Thousand, Case Registered Under Gambling Act.
शिवपुरी36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी जिले की कोलारस थाना पुलिस ने देहरदा गणेश गांव के पास जंगल से जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से जुए के फड़ पर फैले 82 हजार रूपए जब्त किए हैं। पकड़े गए 7 आरोपी जिले के अन्य क्षेत्रों से जुआ खेलने पहुंचे हुए थे।
कोलारस थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई ने बताया कि देहरदा गणेश गांव के पास जंगल में जुए के फड़ की सूचना मिली थी सूचना के बाद गुरुवार की रात छापा मार कार्रवाई पुलिस टीम के द्वारा की गई थी। जुए के फड़ से पुलिस ने आठ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 82 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजी बद्ध किया है।
इन जुआरियों को पकड़ा गया
महेन्द्र रावत पुत्र बृज मोहन रावत उम्र 32 साल नि. ग्राम सैमरखेडी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी, उम्मेद धाकड पुत्र विजय पाल धाकड उम्र 30 साल सिहोला थाना गसमानी जिला श्योपुर, विनोद बाथम पुत्र भल्ली बाथम उम्र 26 साल ग्राम भदैरा माता मंदिर के पास थाना बैराड जिला शिवपुरी, गोविन्द ओझा पुत्र गोपाल ओझा उम्र 32 साल टोरिया रोड थाना बैराड जिला शिवपुरी, धीरज सिह रावत पुत्र काशीराम रावत उम्र 45 साल सुनारगली बैराड थाना बैराड़ जिला शिवपुरी, राजेश पुत्र थान सिह केवट उम्र 31 साल भडौता थाना कोलारस जिला शिवपुरी, देवीसिह जाटव पुत्र सिरनाम सिह जाटव उम्र 24 साल ग्राम देहरदागणेंश थाना कोलारस, आदित्य शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा उम्र 28 साल बैराड थाने के सामने बैराड जिला शिवपुरी।
Source link