बबीता फोगाट ने कहां; माता-पिता को मोबाइल छीन बच्चों को खेल ग्राउंड तक लाना होगा | Babita Phogat said; Parents will have to snatch the mobile and bring the children to the playground

जबलपुर5 मिनट पहले
जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में 12 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। खेल महोत्सव के चौथे दिन आज बबीता फोगाट ने शिरकत किया। खेल में शामिल हुए युवाओं से मुलाकात की साथ ही बच्चों के साथ पारंपरिक खेलों को भी खेला।
इस दौरान बबीता फोगाट ने कहा कि आजकल डिजिटल जमाने में खेल मोबाइल तक सीमित हो गया है। बच्चों के माता-पिता को मोबाइल छीन कर अपने बच्चों को खेल ग्राउंड तक लाना होगा। ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। मानसिक संतुलन बना रहे .क्योंकि अच्छी शिक्षा के लिए भी एक स्वास्थ्य शरीर का होना बेहद जरूरी है। क्योंकि अधिकता किसी भी वस्तु की अच्छी नहीं होती है।
सभी बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि मोबाइल के अंदर गेम ना खेला कर उन्हें मैदान में लेकर आएं। ताकि वह स्वस्थ रहें और उन्हें जीवन जीना सिखाइए। मोबाइल के अंदर हम लोगों ने अपना जीवन समेट दिया है। वह जिंदगी नहीं है। मोबाइल जीवन नहीं है यह समझने की जरूरत है। मोबाइल संचार का माध्यम जरूर है, लेकिन जीवन नहीं।
उन्होंने कहा हम लोगों ने बचपन में गिल्ली डंडा, कंचा, रस्सी कूद, हमने खेली है। यह सब गेम कितना भी जीवन में टेंशन हो खेल ग्राउंड में आ जाइए। इतनी खुशी का मिलेगी की सभी टेंशन खत्म हो जाएगा।
Source link