देश/विदेश

दिल्ली: आतंकी के कमरे से मिले 2 ग्रेनेड और इंसानी खून; क्या ये है ‘सिर तन से जुदा’ पार्ट 3? गिरफ्तार आरोपी का बड़ा खुलासा

हाइलाइट्स

जगजीत सिंह खालिस्तानी टाइगर फोर्स के आतंकी अर्शदीप डल्ला से जुड़ा हुआ है
नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा है

नई दिल्ली. दिल्ली में आतंकी संगठनों के साथ संदिग्ध संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों के किराए के आवास से दो हथगोले और मानव खून के निशान मिले हैं. इस बीच पुलिस ने शनिवार को भलस्वा डेयरी क्षेत्र में एक नाले के पास से एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया. सूत्रों ने कहा कि हत्या के बाद शव के आठ टुकड़े कर दिए गए थे. मृतक संभवतः एक ड्रग रैकेट से जुड़ा था. पुलिस अभी तक शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है. सूत्रों के मुताबिक करीब 20-25 दिन पहले व्यक्ति की हत्या की गई थी.

इसके पहले जहांगीर पूरी इलाके D ब्लॉक में गुरुवार शाम स्पेशल सेल का ऑपरेशन शुरू हुआ था और उसमें पिस्टल और कारतूस बरामद हुए थे. पुलिस ने कहा है कि दो आरोपियों- जगजीत सिंह उर्फ ​​जग्गा और नौशाद को सेल ने गुरुवार को आतंकवादी संगठनों के साथ उनके संदिग्ध संबंधों और जघन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

“जांच के दौरान, खुलासे के अनुसरण में, दोनों आरोपी पुलिस टीम को भलस्वा डेयरी क्षेत्र के श्रद्धानंद कॉलोनी में अपने किराए के आवास पर ले गए, जहां से दो हथगोले बरामद किए गए. कमरे में मानव रक्त के निशान भी मिले हैं. बताया गया है कि भलस्वा डेरी इलाके के नाले से कुछ टुकड़ों में जो शव बरामद हुआ था उसका कत्ल भसलवा के इसी घर में किया गया और कत्ल का वीडियो भेजा दोनों संदिग्धों ने अपने आकाओं को पाकिस्तान भेजा था.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर


शव की शिनाख्त में जुटी स्पेशल सेल की टीम
पाकिस्तान ISI की सर तन से जुदा साजिश का क्या यह पार्ट 3 है? इस एंगल पर स्पेशल सेल की तफ्तीश जारी है. क्योंकि इसके पहले उदयपुर और महाराष्ट्र में भी इस पैटन पर हत्याकांड को अंजाम देकर वीडियो आतंकियों को भेजा गया था. पुलिस के मुताबिक इस घर में टारगेट किलिंग के तहत शख्स की हत्या की गई. ये छापेमारी जहांगीरपुरी से गिरफ्तार 2 संदिग्ध आतंकियों की निशानदेही पर हुई.

जगजीत सिंह खालिस्तानी टाइगर फोर्स से जुड़ा
जगजीत सिंह खालिस्तानी टाइगर फोर्स के आतंकी अर्शदीप डल्ला से जुड़ा हुआ है. अर्शदीप कनाडा में है और उसे हाल ही में गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया है. अर्शदीप 2017 में भारत से भाग गया था, जबकि नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा है. वो दोहरे हत्याकांड के मामले में कई साल जेल में रहा है. दोनों को टारगेट किलिंग का काम सौंपा गया था. सूत्रों के मुताबिक नौशाद ने भलस्वा डेरी इलाके में दीपवाली के आसपास ये मकान किराए पर लिया था. फिर दोनों ने मिलकर एक शख्स को अगवा किया और इसी घर में बेरहमी से मार दिया. एफएसएल रोहिणी के फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने घर की जांच की तो उन्हें इंसानी खून के धब्बे मिले.

इस मामले में खालिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के गठजोड़ की भी जांच कर रही है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए दंगों में क्या नौशाद की भूमिका रही है? 29 साल का जगजीत सिंह उर्फ जग्गा है जो उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है, दूसरा आरोपी 56 साल का नौशाद है जो दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है.

Tags: Delhi police, New Delhi news, Target Killing


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!