मध्यप्रदेश
दोस्तों के साथ बाइक से नर्मदा घाट स्नान करने जा रहा था | Narmada Ghat was going to bathe with friends by bike

रायसेन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन जिले के उदयपुरा में शनिवार को मकर संक्रांति के दिन जिले के नकतरा से दो बाइक से चार युवक नर्मदा घाट बोरास स्नान के लिए निकले। उदयपुरा बिजली ऑफिस के पास अंडर पास के पास आगे जा रहे डंपर में नकतरा निवासी रिंकू राठौर (28) पिता हिम्मत सिंह बाइक समेत घुस गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे सचिन चौधरी (26) पिता हरिनारायण चौधरी को मामूली चोट आई है।
थाना उपनिरीक्षक हेमंत पटेल के अनुसार दोपहर करीब 3.30 बजे नकतरा से आ रही एक बाइक ओवर टेक करते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिट्टी से भरे डंपर के बीच में घुस गई। एक युवक की मौके पर ही माैत हो गई, जबकि उसके साथी को मामूली चोट आई है।
खबरें और भी हैं…
Source link