देश/विदेश

पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा विशाल Asteroid, NASA ने किया अलर्ट, बताया कितना बड़ा है खतरा

ह्यूसटन. अंतरिक्ष में मौजूद 290 फीट का विशालकाय (Astroid) क्षुद्रग्रह पृथ्वी की तरफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसे लेकर अलर्ट किया है. हालांकि नासा ने इसके साथ ही बताया कि इस उल्का पिंड से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं, क्योंकि यह इससे पास से गुजर जाएगा.

नासा की जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला (JPL) ने बताया कि 290 फीट बड़े इस क्षुद्रग्रह का नाम 2022 YH3 रखा गया है. यह क्षुद्रग्रह 58572 किलोमीटर प्रति घंटा या कहें कि 16.26 किलोमीटर प्रति सेकेंड की बेहद तेज रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. हालांकि इससे घबराने जैसी कोई बात नहीं, क्योंकि यह YH3 क्षुद्रग्रह आज यानी 14 जनवरी 2023 को पृथ्वी से करीब 72 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजर जाएगा.

ये भी पढ़ें- कहां है दुनिया की सबसे ज्‍यादा Gravity वाली जगह? NASA भी है यहां की कॉस्मिक एनर्जी देख हैरान

क्षुद्रग्रह 2022 YH3 के अलावा, नासा के JPL ने 2014 LJ नामक एक अन्य क्षुद्रग्रह के बारे में जानकारी दी है. यह क्षुद्रग्रह 2014 LJ 22 फुट का है, यानी एक बस के आकार का. 12,528 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी से करीब 18 लाख 20 हजार किलोमीटर की दूरी से गुजर जाएगा.

ये भी पढ़ें- मंगल ग्रह पर फिर से मिले जीवन होने के सबूत, समुद्र के नए निशान मिलने से वैज्ञानिकों की बढ़ी उम्मीदें

क्षुद्रग्रहों को कभी-कभी छोटा ग्रह भी कहा जाता है. वे करीब 4.6 अरब साल पहले हमारे सौर मंडल के शुरुआती गठन से बचे हुए चट्टानी, वायुहीन अवशेष हैं. इनमें से कुछ आकार में काफी बड़े हैं (व्यास में 530 किलोमीटर जितना बड़ा) जबकि अन्य तुलनात्मक रूप से छोटे (33 फीट या 10 मीटर से कम) हैं. नासा के अनुसार, अब तक 11 लाख से अधिक क्षुद्रग्रह की जानकारी मिली है. हमारे पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण खिंचाव के कारण इनमें से कुछ क्षुद्रग्रह हमारे ग्रह की ओर चले आते हैं.

इनमें से छोटे आकार वाले क्षुद्रग्रह तो वायुमंडलीय घर्षण के कारण अंतरिक्ष में ही जलकर खाक हो जाते हैं, लेकिन इनमें से बड़े आकार वाले कुछ क्षुद्रग्रह पृथ्वी की सतह तक आ पहुंचते हैं. धरती में किसी विशाल क्षुद्रग्रह का टकराना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!