लिव इन पार्टनर लापता हुआ तो उसके मां-पिता पर चाकू से किया कातिलाना हमला | When the live in partner went missing, his parents were attacked with a knife

ग्वालियर7 मिनट पहले
घायल महिला की हालत नाजुक है अस्पताल में इलाज कराते हुए
ग्वालियर में एक सनकी गर्लफ्रेंड ने आधी रात खूनी खेल खेला। लिव इन पार्टनर के लापता होते ही युवती ने उसके घर पहुंचकर उसके मां और पिता पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में लड़के के पिता चाकू लगने से घायल हो गए हैं। उनका कहना है कि बेटे की गर्लफ्रेंड के सिर पर खून सवार था।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना पुरानी छावनी के मऊ जमार की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। उसके लिव इन पार्टनर की तलाश की जा रही है।
हमले के बाद मौके पर ही खड़ी रही
शहर के पुरानी छावनी स्थित मऊ जमार में रहने वाले रामलखन बाथम का हजीरा चार शहर का नाका पर रहने वाली सोनम से प्रेम प्रसंग चल रहा है। सोनम पहले से शादीशुदा है। इसके बाद भी वह रामलखन के साथ लिव-इन रिलेशन में थी। कुछ समय पहले दोनों भागे भी थे, लेकिन उस समय पुलिस ने बरामद कर दोनों को उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया था। अब दो दिन पहले रामलखन बिना किसी को बताए लापता हो गया। सोनम को लगा कि वह उसे धोखा देकर भाग गया। इसके पीछे रामलखन के माता-पिता का ही हाथ है।
वह तैश में आकर शुक्रवार रात को चाकू लेकर रामलखन के घर पहुंची। गुड्डी बाथम के दरवाजा खोलते ही चाकू से हमला कर दिया। गुड्डी के गले पर चाकू लगा है। पत्नी पर हमला होते देख पति राकेश बाथम बचाने आया, तो बेटे की गर्लफ्रेंड ने उस पर भी हमला कर दिया। दोनों को लहूलुहान करने के बाद आरोपी वहीं खड़ रही।
पत्नी को बचाते-बचाते घायल हुआ राकेश बाथम
हमला करने के बाद भी सनकी गर्लफ्रेंड वहीं खड़ी रही
हमला होते ही मोहल्ले में चीख पुकार मच। प्रेमी के मां के गले में चाकू और पिता के दोनो हाथों में चाकू लगने से घायल पडे थे। सनकी युवती चाकू लेकर राम लखन के बारे में पूछ रही थी। आस पास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सनकी महिला को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घायल दंपति को इलाज के लिए जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। गले पर चाकू लगने से महिला की हालत नाजुक है। पुलिस ने आरोपी प्रेमिका के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रामलखन अभी भी है लापता
इस पूरे मामले में सनकी युवती के बॉयफ्रेंड रामलखन अभी भी लापता है। उसका कुछ पता नहीं चला है। उसे भी पुलिस तलाश रही है। कहीं उसके साथ तो कुछ नहीं हो गया है।
पत्नी को बचाने आया तो मुझ पर भी हमला किया
घायल राकेश बाथम ने बताया कि मेरे बेटे के लापता होने पर मेरे घर आई सोनम ने मेरी पत्नी पर चाकू से हमला किया मैंने बीच बचाव किया तो मुझ पर भी चाकू से हमला किया। हम दोनों घायल हो गए कार्रवाई चाहते है। सोनम को लगता है कि हमने अपने बेटे को लापता किया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि एक युवती ने एक युवक के बिना बताए चले जाने पर नाराज होकर उसके मां-पिता पर चाकू से हमला किया है। युवती को हिरासत मंे ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।
Source link