मध्यप्रदेश

Indore News:लोन एप डाउनलोड करते ही लीक हो रहा मोबाइल का निजी डाटा, दोस्तों को पहुंच रहे अश्लील कॉल – Personal Data Of Mobile Getting Leaked As Soon As You Download The Loan App

इंदौर में सायबर अपराधों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

इंदौर में सायबर अपराधों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ओर जहां लोग टेक्नोलॉजी के प्रति जितने अवेयर हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर सायबर फ्रॉड करने वाले नित नए तरीके निकाल रहे हैं। हाल ही में इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें लोन एप डाउनलोड करते ही यूजर्स का निजी मोबाइल डाटा लीक हो जाता था। 

मोबाइल के फोटो और नंबर चुराए

अपराध शाखा के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि राहुल नामक फरियादी ने क्लाउड लोन एप कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज करवाई है। राहुल ने बताया कि पैसों की जरूरत पडऩे पर उसने क्लाउड लोन एप डाउनलोड करके वहां से 32 हजार रुपए लिए थे। 6 दिन के बाद ही उसके पास ब्याज समेत पैसों के लिए कॉल आया। राहुल ने पैसे तुरंत लौटाने पर असमर्थता जताई तो कंपनी वालों ने उसके मोबाइल फोन से लिए फोन नंबरों पर अश्लील कॉल करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके फोन की फोटो गैलरी के फोटो को एडिट कर पैसों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 

हरियाणा से पकड़ाया आरोपी

राहुल की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी राजकमल कुमार पिता सुभाष कुमार प्रसाद  निवासी गुडग़ांव हरियाणा को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया की वह बिहार का मूलनिवासी है। वर्तमान में हरियाणा में निवास करते हुए, अपनी गैंग के अन्य साथियों के साथ काम कर रहा है। इनके द्वारा हरियाणा एवं दिल्ली से गैंग को ऑपरेट कर कई फर्जी लोन ऐप कंपनी के द्वारा लोगों का कॉन्टैक्ट एवं फोटोज गैलरी का डाटा उपलब्ध कराया जाता है। हरियाणा गैंग के आरोपियों के द्वारा फर्जी वाट्सअप का दुरुपयोग करके फरियादी एवं परिजनों को लोन की राशि से अधिक राशि भुगतान करने के लिए दबाव बनाते हुए वाइस कॉलिंग एवं मैसेज से डराना-धमकाना एवं फरियादी के निजी फोटोज को अश्लील रूप से एडिट करते हुए फरियादी के परिजनों व सोशल मीडिया में वायरल करने के नाम से पैसे की मांग ब्लैकमेलिंग करी जाती है और पैसे लोन कंपनी के खाते में जमा कराकर उसमें से कमीशन लिया जाता है। 

ऐप के माध्यम से होने वाली ब्लैकमेलिंग  से बचाव के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें –

– सोशल मीडिया (यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि) पर दिखाए तत्काल लोन एप जैसे विज्ञापनों पर जल्दबाजी में कभी भी डाउनलोड न करें।

– किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था से लोन प्राप्त करने के पूर्व उसकी विश्वसनीयता की पूरी जांच किए बिना किसी भी लोन एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड न करें।

– लोन अधिकृत बैंक/संस्था आदि से व्यक्तिगत रूप से मिलकर ही प्राप्त करें।

– लोन के लिए किसी भी अंजान व्यक्ति को ऑनलाइन अपने निजी दस्तावेज साझा न करें।

– लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस की मांग की जाने पर किसी भी खाते/वॉलेट में राशि जमा ना करें।

– कम ब्याज दर पर लोन देने हेतु प्रकाशित विज्ञापनों पर जल्दबाजी में भरोसा ना करें, उनकी विश्वसनीयता की पूरी जांच करें।

– ऐसे किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तत्काल क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर कॉल कर सूचित करें।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!